‘नकारा, निक्कमा, कुछ काम नहीं किया’, चुनावी सभा में गहलोत ने शेखावत पर बोला हमला?

 0
‘नकारा, निक्कमा, कुछ काम नहीं किया’, चुनावी सभा में गहलोत ने शेखावत पर बोला हमला?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

‘नकारा, निक्कमा, कुछ काम नहीं किया’, चुनावी सभा में गहलोत ने शेखावत पर बोला हमला?

लोकसभा चुनाव प्रचार  के अंतिम दिन अशोक गहलोत कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में जनसभा करने जोधपुर पहुंचे। यहां बुधवार को गहलोत ने राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांशु पंत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर हमला बोला।

गहलोत ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मुख्य सचिव खुद एक तरह से मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं। भजनलाल सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री हैं। मुख्य सचिव आचार संहिता के दौरान भी बाड़मेर में रिफाइनरी के कामों की समीक्षा कर रहे हैं। पंत बाड़मेर रिफाइनरी की समीक्षा के बहाने जोधपुर आकर चुनाव जीतने के लिए अपने आकाओं को खुश करने के लिए अधिकारियों को धमका कर गया है।

‘करण सिंह मेरे कामों को आगे बढ़ाएगा’
गहलोत ने जोधपुर के विधायक पर निशाना साधते हुए कार्यकताओं से कहा कि हमें मजबूत रहना पड़ेगा। आज लोगों की इतनी हिम्मत हो गई है कि सभा के लिए टेंट भी नागौर से मंगवाना पड़ा है। यहां के लोगों नेसांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को दो बार चुनाव जीता दिया, लेकिन उनकी उपलब्धी क्या है? वह नकारा, निकम्मा, नाजोगा और नुगरा है। जिसने पिछले 10 साल में कुछ नहीं किया। वहीं करण सिंह मेरे कामों को आगे बढ़ाएगा इसलिए सबकों को इनका समर्थन करना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें:-


‘Naked, worthless, did no work’, Gehlot attacked Shekhawat in the election rally?

On the last day of Lok Sabha election campaign, Ashok Gehlot reached Jodhpur to hold a public meeting in support of Congress candidate Karan Singh Uchirada. Here on Wednesday, Gehlot fiercely attacked Rajasthan Chief Secretary Sudhanshu Pant and Union Minister Gajendra Singh Shekhawat.

Gehlot said that I have already said that the Chief Secretary himself is, in a way, working as the Chief Minister. Bhajan Lal is the Chief Minister in name only. The Chief Secretary is also reviewing the works of the refinery in Barmer during the Code of Conduct. Pant has come to Jodhpur on the pretext of reviewing the Barmer Refinery and threatened the officials to please his masters to win the elections.

‘Karan Singh will take my work forward’
Taking aim at the Jodhpur MLA, Gehlot told the workers that we have to remain strong. Today people have become so courageous that even a tent for the meeting had to be ordered from Nagaur. The people here made MP Gajendra Singh Shekhawat win the elections twice, but what is his achievement? He is rejected, useless, useless and worthless. Who has not done anything in the last 10 years. Karan Singh will take my work forward, so everyone should support him.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT