बीकानेर: कोर्ट के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, चला पीला पंजा

बीकानेर में कोर्ट आदेश पर नगर निगम ने स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। दुकानों के आगे बने चबूतरे और सीढ़ियां जेसीबी से तोड़ी गईं।

 0
बीकानेर: कोर्ट के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, चला पीला पंजा
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर, 17 जुलाई। बीकानेर नगर निगम ने शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को निगम की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची और दुकानों के आगे बने चबूतरे, चौकियां और सीढ़ियाँ ध्वस्त कर दीं। यह अभियान गोगागेट सर्किल तक जारी रहेगा।

सड़क चौड़ीकरण और यातायात सुगमता है लक्ष्य

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य स्टेशन रोड को चौड़ा करना और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना है। अवैध कब्जों के कारण यह मार्ग काफी संकरा हो गया था, जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी।

इस अभियान में नगर निगम के सीनियर अधिकारी सीआई प्रदीप सिंह चारण स्वयं मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। अवैध कब्जों को हटाने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की अवरोध की स्थिति न बने।

शहर के अन्य हिस्सों में भी अभियान की जरूरत

नगर निगम की कार्रवाई अब रानी बाजार चौराहे और जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, गंगाशहर बाजार जैसे क्षेत्रों की ओर भी बढ़ेगी, जहाँ अतिक्रमण की समस्या लगातार बनी हुई है। जस्सूसर गेट पर खानपान की दुकानें अक्सर सड़क पर फैल जाती हैं, और नत्थूसर गेट पर तो वाहनों की आवाजाही ही मुश्किल हो गई है। गंगाशहर मुख्य बाज़ार भी अतिक्रमण से जूझ रहा है।

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अब चरणबद्ध तरीके से शहरभर में चलेगा और अवैध निर्माणों को बख्शा नहीं जाएगा।