बीकानेर: पानी की टंकी पर चढ़ा अधेड़, पुलिस के समझाने के बावजूद उतरने से इनकार

बीकानेर: पानी की टंकी पर चढ़ा अधेड़, पुलिस के समझाने के बावजूद उतरने से इनकार

बीकानेर: पानी की टंकी पर चढ़ा अधेड़, पुलिस के समझाने के बावजूद उतरने से इनकार

बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मॉल गोदाम के पास स्थित रेलवे क्वार्टर के पास बनी पानी की टंकी पर एक अधेड़ चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई, जो हैरानी से पूरा घटनाक्रम देख रही थी। 

हालांकि, अभी तक व्यक्ति के टंकी पर चढ़ने की असली वजह सामने नहीं आई है। प्रथम दृष्टया वह नशे का आदी प्रतीत हो रहा है। पुलिस लगातार उसे नीचे उतारने के लिए समझाइश कर रही है, लेकिन वह टंकी से उतरने को तैयार नहीं है।फिलहाल पुलिस मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है और व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास कर रही है।

Bikaner: Middle-aged man climbs on water tank, refuses to come down despite police's persuasion
 
Bikaner. There was a stir in Kotgate police station area on Saturday when a middle-aged man climbed on a water tank near the railway quarters located near the mall warehouse. On receiving information about the incident, Kotgate police station officer Vishwajeet reached the spot with the police team. A crowd of local people gathered there, who were watching the entire incident with surprise.
 
However, the real reason for the person climbing the tank has not been revealed yet. Prima facie he seems to be a drug addict. The police are constantly persuading him to come down, but he is not ready to come down from the tank. At present, the police is busy controlling the situation on the spot and is trying to bring the person down safely.