बेटियों ने थामी निर्जला एकादशी पर मरीजों व उनके परिजनों की सेवा की कमान, रंगत फाउंडेशन के बैनर तले पीबीएम के मरीजों को मिली गर्मी से राहत, पढ़ें ख़बर
बेटियों ने थामी निर्जला एकादशी पर मरीजों व उनके परिजनों की सेवा की कमान, रंगत फाउंडेशन के बैनर तले पीबीएम के मरीजों को मिली गर्मी से राहत, पढ़ें ख़बर
बीकानेर। बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में निर्जला एकादशी के अवसर पर सेवा कार्य का जिम्मा इस बार बेटियों ने उठा लिया। हमारी संस्कृति हमारा प्राण अभियान के तहत रंगत फाउंडेशन ने पीबीएम के हल्दीराम अस्पताल के आगे सेवा लगाई। इस दौरान ठंडे जल व शरबत ने बीकानेर सहित आस पास के जिलों से आए मरीजों व उनके परिजनों को तृप्ति प्रदान की।
रंगत फाउंडेशन ने इस सेवा कार्य की शुरुआत सांस्कृतिक आइकन व मोटिवेटर गरिमा विजय की प्रेरणा से की। डॉ पुष्पा शर्मा ने बताया कि इस आनंददाई सेवा कार्य की समस्त व्यवस्थाओं व मौके पर जल व शरबत सेवा करने में कंचन मारू, पिंकी खड़गावत, डॉ पुष्पा शर्मा, पारुल विजय, भावना खड़गावत, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन ने मुख्य भूमिका निभाई।
बेटियों के इस अभियान को सफल बनाने में असहाय सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार खड़गावत, अमित मित्तल, अनिल सोनी व आदि ने भरपूर सहयोग किया। संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रहीं गरिमा विजय ने भी सेवा कार्य में पूरा समय दिया। इस दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉ पीके सैनी ने भी सेवा कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने रोशन बाफना के साथ शरबत सेवा भी की। पीबीएम के सिक्योरिटी गार्ड्स का भी सहयोग रहा।
Daughters took charge of serving patients and their families on Nirjala Ekadashi, patients of PBM got relief from heat under the banner of Rangat Foundation, read the news
Bikaner. This time daughters took the responsibility of service on the occasion of Nirjala Ekadashi in Bikaner's PBM Hospital. Under the campaign 'Hamari Sanskriti Hamara Praan', Rangat Foundation organized service in front of Haldiram Hospital of PBM. During this, cold water and sherbet provided satisfaction to the patients and their families who came from Bikaner and nearby districts.
Rangat Foundation started this service work with the inspiration of cultural icon and motivator Garima Vijay. Dr. Pushpa Sharma said that Kanchan Maru, Pinky Khadgawat, Dr. Pushpa Sharma, Parul Vijay, Bhavana Khadgawat, Harshita Sharma, Arpita Jain played a key role in all the arrangements of this joyful service work and in serving water and sherbet on the occasion.
In making this campaign of daughters successful, Asahaya Seva Sansthan's president Rajkumar Khadgawat, Amit Mittal, Anil Soni and others gave full support. Garima Vijay, working in the field of culture, also devoted full time to the service work. During this, PBM Superintendent Dr. PK Saini also inspected the service work. He also did Sharbat Seva with Roshan Bafna. Security guards of PBM also cooperated.