आर. एल. जी. संस्थान द्वारा जन समस्या निवारण शिविर आयोजित, बस्ती की महिलाओं की समस्याएं सुनी व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी 

आर. एल. जी. संस्थान द्वारा जन समस्या निवारण शिविर आयोजित, बस्ती की महिलाओं की समस्याएं सुनी व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी 

आर. एल. जी. संस्थान द्वारा जन समस्या निवारण शिविर आयोजित, बस्ती की महिलाओं की समस्याएं सुनी व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी 

बीकानेर |आर.एल.जी संस्थान द्वारा सासियों की बस्ती में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया| संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा  इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब व अशिक्षित तबके के लोग जो ऑफिसों में पहुंचते हैं  पर पूरी प्रक्रिया को समझ नहीं पाते और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होता उनकी सहायता करना इसलिए उनकी बस्ती में ही शिविर लगने से वे खुलकर अपनी समस्याएं बता सकेंगे, साथ ही उनको सरकारी योजनाएं  समझाकर उनका निराकरण कर पाए और उन्हें लाभ दिला सके |
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची तथा अपनी राशन, पानी, बिजली,मजदूर डायरी, राशन कार्ड इत्यादि संबंधित समस्याएं सांझा करी| महिलाओं ने कहा मतदान कर हमने अपना फर्ज निभाया अब चुने गए जन प्रतिनिधियों की बारी है|

 संस्थान सचिव रमेश सियोंता ने
शिविर में गरीब परिवारों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. लोक सेवा गारंटी अधिनियम, लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, बेटी बचाओ, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, समाधान ऑनलाइन सहित सभी योजनाओं की बारीकी आमजन को समझाई | संस्थान सदस्य प्रिया भार्गव ने कहा हम हर नागरिक के जीवन में खुशी लाना चाहते इसके तहत यह शिविर संचालित किया गया है |


इस अवसर पर संस्थान द्वारा बच्चों को कपड़े, जूते, चप्पल व चिप्स, बिस्कुट वितरित किये गए |
कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वंदना भारद्वाज, सहायिका कृष्णा गहलोत, मनोज,भगवानाराम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही |

R.L.G. Institute organized a public problem resolution camp, listened to the problems of the women of the colony and gave information about government schemes.

Bikaner | R.L.G Institute organized a public problem resolution camp in Sasiya ki Basti. Institute President Dr. Arpita Gupta said that the main objective of this camp is to help the poor and uneducated people who reach the offices but are unable to understand the whole process and their problems are not resolved, so by organizing a camp in their colony, they will be able to tell their problems openly, as well as by explaining the government schemes to them, we can resolve them and provide them benefits.

A large number of women reached the camp and shared their problems related to ration, water, electricity, labor diary, ration card etc. Women said that by voting we have done our duty, now it is the turn of the elected public representatives.

Institute Secretary Ramesh Siyonta

In the camp, information about government schemes was given to the poor families. The details of all the schemes including Public Service Guarantee Act, Ladli Laxmi Yojana, Kanyadan Yojana, Beti Bachao, Chief Minister Tirth Darshan Yojana, Samadhan Online were explained to the general public. Institute member Priya Bhargav said that we want to bring happiness in the life of every citizen and hence this camp has been organised. On this occasion clothes, shoes, slippers, chips and biscuits were distributed to the children by the institute. Anganwadi worker Vandana Bhardwaj, assistant Krishna Gehlot, Manoj, Bhagwanaram etc played an important role in making the programme successful.