नशे करने वालों को टोकना पुलिसवालों को पड़ा भारी नशेडियों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला
नशे करने वालों को टोकना पुलिसवालों को पड़ा भारी नशेडियों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला
बीकानेर। उपद्रवी और नशेबाज लडक़ों को पार्क में नशा करने से रोकना पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ा। पुलिस को शिकायत मिली थी कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पब्लिक पार्क में नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। सदर पुलिस ने सूचना के आधार पर पुलिस ने युवकों को पार्क में नशा करने से मना किया। नशे में धुत्त इन युवकों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया।
नशेड़ी युवकों ने पुलिसवालों को भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले के बाद पुलिसवाले वहां से अपनी जान बचाकर वहां से भागते हुए भी दिखे। हालांकि बाद में पुलिस कर्मियों ने इन युवकों को दबोच लिया। शहर में नशेडियों की भरमार है जो दिनदहाड़े ही नशा करते रहते है। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी नशे रोकने में पुलिस नाकामा रह रही है।
Police had to pay heavily for stopping the drug addicts. Drug addicts attacked the policemen.
Bikaner. Police personnel had to pay heavily for stopping the rowdy and drug addict boys from consuming drugs in the park. Police had received a complaint that drug addicts gather in the public park situated in the district collectorate premises. On the basis of the information, Sadar police stopped the youths from consuming drugs in the park. These drunk youths attacked the police personnel.
The drug addict youths abused the policemen and attacked them with sticks. After the attack, the policemen were seen running away from there to save their lives. However, later the police personnel caught these youths. The city is full of drug addicts who keep consuming drugs in broad daylight. Despite all the efforts of the police, the police is failing to stop drug addiction.