बीकानेर में गणगौर माता का सामूहिक पूजन और बासा का कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर के हर्षो का चौक स्थित बोहरा गली में गणगौर माता का सामूहिक पूजन तथा माता के बासा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक मोनिका पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर पूरे गली मौहल्ले को सजाया गया। गणगौर माता का सामूहिक पूजन किया गया तथा हर घर में गणगौर माता के भोग लिए बड़ा प्रसाद बनाया गया। मौहल्ले की सभी महिलाओं ने मिल कर गणगौर माता के गीत तथा भजन गाये।
कार्यक्रम में नर्बदा पुरोहित, राखी व्यास, गायत्री बोहरा, सुमन व्यास, किरण आचार्य, पूजा व्यास, राधिका कलवाणी, सुषमा देराश्री, छाया व्यास, दुर्गा देवी व्यास, शिल्पी व्यास, अनु देराश्री, सीमा व्यास, शोभा देरासरी शामिल हुए। वहीं, प्रहलाद दास पुरोहित, रामकुमार व्यास, सूरज करण व्यास, गवरी शंकर कलवाणी, गणेश दास देरासरी, सनु कलवाणी भी शामिल हुए।