गृह मंत्री अमित शाह रेलवे स्टेडियम में करेंगे जनसभा, सुराणा संयोजक, तंवर व अग्रवाल सहसंयोजक नियुक्त

गृह मंत्री अमित शाह रेलवे स्टेडियम में करेंगे जनसभा, सुराणा संयोजक, तंवर व अग्रवाल सहसंयोजक नियुक्त
लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर दिग्गज नेताओं के दौरों का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को बीकानेर आ रहे हैं। वे यहां भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में रेलवे स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे को देखते हुए पार्टी ने मोहन सुराणा को संयोजक तथा सवाई सिंह तंवर व गोपाल अग्रवाल को सह संयोजक नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह का 9 अप्रैल को बीकानेर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन बाद में निरस्त हो गया था। अब 14 अप्रैल को उनके आने के कार्यक्रम के मद्देनजर पार्टी तैयारियों में जुट गई है।