बीकानेर में स्कूल प्राचार्य के साथ पुलिस दुर्व्यवहार पर शिक्षकों का प्रदर्शन
बीकानेर में स्कूल शिक्षा परिवार ने प्राचार्य के साथ पुलिस दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया। थानाधिकारी बलराम यादव पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।

बीकानेर में स्कूल प्राचार्य के साथ पुलिस दुर्व्यवहार के विरोध में शिक्षा परिवार का प्रदर्शन
बीकानेर। भरतपुर जिले के भुसावर उपखंड के बाछरैन गांव में एक निजी स्कूल प्राचार्य के साथ हुए कथित पुलिस दुर्व्यवहार ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के खिलाफ प्रदेशभर में शिक्षक और स्कूल संचालक विरोध जता रहे हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को बीकानेर में स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले संचालकों और शिक्षकों ने पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपकर दोषी थानाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
आरोप है कि खेडली मोड़ थानाधिकारी बलराम यादव ने निजी स्कूल के प्राचार्य लवकुश शर्मा के साथ अमानवीय व्यवहार किया, उनकी गर्दन पकड़कर मारपीट की और उन्हें धारा 151 के तहत थाने में बंद कर दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि 26 सितंबर को थानाधिकारी ने स्कूल की छुट्टी के बाद एक सिपाही को बच्चों की टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) लेने भेजा था। प्राचार्य ने नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। इसके बाद थानाधिकारी स्वयं एक महिला के साथ स्कूल पहुंचे और बिना फीस चुकाए टीसी दिलवाई। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य से अभद्रता और मारपीट कर उन्हें थाने ले जाकर अपमानित किया।
शिक्षा परिवार के प्रदेश प्रतिनिधि मनोज सिंह राजपुरोहित ने कहा कि इस घटना से पूरे शिक्षा जगत में आक्रोश है और दोषी थानाधिकारी पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।
प्रदर्शन में मनोज व्यास, पुखराज सिंह, राजेश सुथार, आनंद, राजेंद्र पालीवाल, खियाराम सैन, सुरेंद्र डागा सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक और शिक्षक शामिल हुए।