सूडसर हनुमानजी मंदिर में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला 6 अक्टूबर से शुरू
सूडसर हनुमानजी मंदिर में 6-7 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का दो दिवसीय मेला आयोजित होगा। सुंदरकांड, भजन संध्या, 800 किलो खीर का भोग और महाआरती प्रमुख आकर्षण होंगे।

सूडसर हनुमानजी मंदिर में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला 6 अक्टूबर से
बीकानेर। सूडसर गांव स्थित इच्छापूर्ति हनुमानजी मंदिर में शरद पूर्णिमा का दो दिवसीय मेला महोत्सव 6 अक्टूबर से शुरू होगा।
मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश कुमार स्वामी ने बताया कि 6 अक्टूबर की शाम मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। अगले दिन 7 अक्टूबर को सूडसर हनुमानजी का विशेष श्रृंगार और पूजा-अर्चना की जाएगी।
शाम 7 बजे से "एक शाम सूडसर हनुमान बाबा के नाम" शीर्षक से भजन संध्या होगी। इसमें बीकानेर के हनुमान मंडल और काला गौरा ग्रुप के संयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक मुन्ना सरकार और उनके साथी कलाकार भक्तिरस से ओतप्रोत प्रस्तुति देंगे।
रात 12 बजे महाआरती होगी और इसके बाद चंद्रमा की रोशनी में लगभग 800 किलो खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।
मंदिर परिसर में मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन से जुड़ी जानकारी और आवागमन की सुविधा के लिए श्रद्धालु वरिष्ठ पुजारी महेश कुमार स्वामी (मो.न. 9252051784) से संपर्क कर सकते हैं।