बीकानेर: बिना तलाक महिला की दूसरी शादी, आठ लोगों पर मामला दर्ज – पति ने कोर्ट के जरिए की शिकायत
बीकानेर में तलाक के बिना महिला की दूसरी शादी कर देने का मामला सामने आया है। पति की शिकायत पर आठ लोगों पर केस दर्ज।

बीकानेर: बिना तलाक महिला की दूसरी शादी, आठ लोगों पर मामला दर्ज – पति ने कोर्ट के जरिए की शिकायत
बीकानेर। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला की दूसरी शादी उसके पहले पति से तलाक लिए बिना कर दी गई। लूणकरणसर तहसील के मनाफरसर निवासी कानदास पुत्र सेवादास ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए कालू पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कानदास का आरोप है कि आरोपियों ने मिलकर साजिश रची और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के उसकी पत्नी जसौदा की दूसरी शादी करवा दी, जो कि पूरी तरह कानून के खिलाफ है। पति का कहना है कि वह जीवित है और उसका अपनी पत्नी से अब तक तलाक नहीं हुआ है।
कालू थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जैतपुर निवासी जसौदा पत्नी कानदास, रूपदास पुत्र नीमदास, सोना पत्नी रूपदास, ओमदास पुत्र नीमदास, हड़मानदास पुत्र ओमदास, दलीपदास पुत्र ओमदास, सूरतगढ़ निवासी शिशपाल पुत्र आशदास और रावतरसर हाल पल्लू निवासी विनोददास पुत्र बनवारीदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब तथ्यों की जांच कर रही है कि क्या वाकई तलाक के बिना शादी हुई और किस स्तर तक आरोपियों की मिलीभगत थी।