बीकानेर: व्यापार के नाम पर 10 करोड़ की ठगी, डायमंड-ज्वैलरी हड़पकर पारिवारिक रिश्तेदार हुए मुकर–पुलिस जांच में जुटी
शिवकुमार नामक ज्वैलर ने जयपुर निवासी चार लोगों के खिलाफ की शिकायत, पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

बीकानेर: व्यापार के नाम पर 10 करोड़ की ठगी, डायमंड-ज्वैलरी हड़पकर पारिवारिक रिश्तेदार हुए मुकर – पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर। बीकानेर में व्यापार का झांसा देकर करोड़ों की ज्वैलरी ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक प्रतिष्ठित ज्वैलर्स शोरूम के डायरेक्टर शिवकुमार ने जयपुर निवासी चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादी के अनुसार, जयपुर के रामपथ निवासी राजीव पुत्र मुरारीलाल सोनी, संदीप पुत्र स्वर्गीय मुरारीलाल सोनी, भावना पत्नी राजीव और रुचिका पत्नी संदीप के साथ पारिवारिक संबंध थे। इस भरोसे का फायदा उठाते हुए इन चारों ने व्यापार में भागीदारी का झांसा दिया और एकराय होकर 8-10 करोड़ रुपए की डायमंड, माणक, पन्ना आदि कीमती रत्नों से बनी ज्वैलरी हड़प ली।
जब ज्वैलरी लौटाने की बात की गई तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। अब पीड़ित व्यापारी ने बीकानेर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए धोखाधड़ी की इस बड़ी वारदात की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।