बाथरूम में सड़ी-गली हालत में मिली मां-बेटी का लाशें, पति का सच चौंका देगा

बाथरूम में सड़ी-गली हालत में मिली मां-बेटी का लाशें, पति का सच चौंका देगा

बाथरूम में सड़ी-गली हालत में मिली मां-बेटी का लाशें, पति का सच चौंका देगा

राजस्थान के भिवाड़ी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक फ्लैट में रहने वाली मां और बेटी 8 दिनों से घर से बाहर नहीं निकली। जब परिवार के लोगों को शक हुआ तो फ्लैट को खोलकर देखा गया तो दोनों के शव फ्लैट के बाथरूम में पड़े मिले। जो सड़ना शुरू हो गए।

टीचर में बेटी के साथ दसवीं मंजिल पर रहती थी
स्थानीय पुलिस के अनुसार त्रिहान सोसाइटी में दसवीं मंजिल पर आकांक्षा उर्फ रितु अपनी बेटी नव्या के साथ रहती थी। आकांक्षा प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। दोनों मां और बेटी आठ दिनों से घर से नहीं निकले थे। और न ही उनके घर पर किसी से बात हुई। आकांक्षा की बड़ी बहन उत्तर प्रदेश से आई तो उसे फ्लैट बंद मिला। उन्होंने जब आकांक्षा को कॉल किया तो आकांक्षा ने कॉल रिसीव भी नही किया। कई दिन तो उन्होंने वेट किया लेकिन इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दे दी।

मां और बेटी की लाशों पर भिनभिना रही थीं मक्खियां
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उसके बाद उन्हें फ्लैट में बदबू आने लगी। जब उन्होंने बाथरूम देखा तो उसमें दोनों मां और बेटी के शव पड़े मिले जिन पर मक्खियां भिनभिना रही थी जानकारी के अनुसार आकांक्षा का पति निशांत गुरुग्राम में नौकरी करता है।

खौफनाक तरीके से किया है किसी ने मर्डर
पुलिस का मानना है कि यह मर्डर हो सकता है क्योंकि मां और बेटी के शव बाथरूम में पड़े मिले हैं। जबकि बाहर से ताला लगा हुआ है। ऐसे में अंदेशा है कि इन्हें करने के बाद घर के बाहर ताला लगाकर आरोपी फरार हो गया हो। फिलहाल पुलिस इन्वेस्टिगेशन के पास ही स्थिति क्लियर हो पाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-


Dead bodies of mother and daughter found in decomposed condition in bathroom, husband's truth will shock you

A sensational case has come to light from Bhiwadi area of Rajasthan. A mother and daughter living in a flat here did not come out of the house for 8 days. When the family members became suspicious, the flat was opened and their bodies were found lying in the bathroom of the flat. Which started rotting.

The teacher lived on the tenth floor with her daughter.
According to the local police, Akanksha alias Ritu lived with her daughter Navya on the tenth floor of Trihan Society. Akanksha was a teacher in a private school. Both mother and daughter had not left the house for eight days. Nor did he talk to anyone at his home. When Akanksha's elder sister came from Uttar Pradesh, she found the flat locked. When he called Akanksha, Akanksha did not even receive the call. He waited for several days but immediately informed the police.

Flies were buzzing on the dead bodies of mother and daughter
When the police reached the spot, they broke the lock of the main gate of the house and entered inside. After that they started smelling foul smell in the flat. When they saw the bathroom, they found the bodies of both the mother and daughter lying in it, on which flies were buzzing. According to the information, Akanksha's husband Nishant works in Gurugram.

Someone has committed murder in a horrific manner.
Police believe that it could be murder because the bodies of the mother and daughter were found lying in the bathroom. While it is locked from outside. In such a situation, there is a suspicion that after doing this, the accused might have fled after locking himself outside the house. At present the situation will be cleared only with police investigation.