बीकानेर: महिला ने दवा की जगह चूहे मारने की दवा खाने से महिला की मौत
बीकानेर: महिला ने दवा की जगह चूहे मारने की दवा खाने से महिला की मौत
बीकानेर। तहसील के गांव कपूरीसर में एक महिला ने भूलवश में चूहे मारने वाली दवा खाने से तबियत बिगड़ गई। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया गया। इस संबंध में कालू थाने में मर्ग दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार कपूरीसर निवासी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी ने भूलवश दवाई की जगह चूहे मारने वाला जहर खा लिया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई।
Bikaner: Woman dies after consuming rat poison instead of medicine
Bikaner. A woman in Kapurisar village of the tehsil accidentally consumed rat poison and her health deteriorated. She was taken to the hospital for treatment where she died. A case has been registered in this regard at Kalu police station.
According to the information, a resident of Kapurisar told in the report that his younger brother's wife accidentally consumed rat poison instead of medicine. She was admitted to PBM hospital where she died.