स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नापासर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देश भक्ति की भावना से सराबोर हुआ माहौल

 0
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नापासर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देश भक्ति की भावना से सराबोर हुआ माहौल
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नापासर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देश भक्ति की भावना से सराबोर हुआ माहौल।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अगुवाई।

लोगों ने पलक पांवड़े बिछा किया स्वागत, जगह जगह हुई पुष्प वर्षा।

बीकानेर, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नापासर कस्बा देशभक्ति मय हो गया। हवा में लहराते तिरंगे झंडों के साथ भारत माता की जयघोष करते और वन्देमातरम के नारों के साथ आगे बढ़ते हजारों कस्बे वासियों ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा में शिरकत की। वहां मौजूद लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर इसका स्वागत किया। पूरा यात्रा क्षेत्र देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा की पहल और नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया के साथ नापासर के मुख्य बाजार नेताजी की मूर्ति से रवाना हुई और जैसे-जैसे आगे बढ़ी लोग इससे जुड़ते रहे। धीरे-धीरे यह कारवां बढ़ता गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देश की आजादी का दिन प्रत्येक देशवासी के लिए गर्व का दिन है। हमने आजाद मुल्क में अपनी आँखें खोली, यह हमारा सौभाग्य है। खाद्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भर में देश प्रेम और देशभक्ति का माहौल है। आज घरों,  प्रतिष्ठानों, विद्यालयों और सार्वजनिक भवनों सहित प्रत्येक स्थान पर आमजन उत्साह के साथ तिरंगा झंडा फहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें देश को आजादी दिलाने वाले उन असंख्य देशभक्तों के प्रति कृतज्ञता की भावना रखनी चाहिए तथा देश को सतत ऊंचाइयों की ओर ले जाने में यथासंभव योगदान का संकल्प लेना चाहिए। 
मंत्री श्री गोदारा खुद तिरंगा यात्रा के साथ पैदल चले और आमजन को देश प्रेम का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भर में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम हुए हैं, जिससे युवा पीढ़ी को आजादी के देश की आजादी के संघर्ष और वीरता की गाथाओं की जानकारी हुई है। रैली यहां से होते हुए राजीव गांधी स्टेडियम पहुंची। इस दौरान देशभक्ति के गीतों के साथ झूमते नागरिकों ने माहौल में देशभक्ति का रंग घोल दिया। लोगों ने दर्जनों स्थानों पर पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया।

मंत्री ने लगाया पौधा, बच्चों को बांटी टॉफियां
इस दौरान मंत्री सुमित गोदारा ने 'एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत पौधा लगाया। चूंगी चौकी पर खड़े बच्चों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया तो मंत्री ने बच्चों को टॉफियां बांट उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। डीजे की धुन पर भारत माता की जयघोष के साथ मंत्री देशभक्ति की भावना में सराबोर रहे। राजीव गांधी स्टेडियम में पुलिस द्वारा मंत्री सुमित गोदारा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा इस तिरंगे के लिए हमारे देश के लाखों लोगों ने अपना बलिदान और कुर्बानी दी है देश के तिरंगे के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए ऐसे लोग की याद में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है। इस सफल और भव्य तिरंगा यात्रा के लिए  के लिए मंत्री सुमित गोदारा और नापासर ग्राम के लोगों का आभार जताया।
तिरंगा यात्रा में जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कसवां, लूणकरणसर प्रधान कानाराम, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सुथार, महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, जसवंत दैय्या, राजाराम ओझा, खुशबू रतावा, दीनदयाल भाटी, गणपत गोदारा, दीपाराम नायक, अश्वनी कसवां, राजाराम ओझा, खुशबू आसोपा, हेतराम कूकना, गोपी राम सोनी, भंवर लाल ढाका, रामरतन सुथार, मांगीलाल कुम्हार, रामनिवास कसवां, अनुराधा पारीक, महेंद्र ढाका, पवन स्वामी, बड़ी संख्या में जन्मप्रतिनिधि,अधिकारी और आमजन साथ रहे।

On the occasion of Independence Day, a grand Tiranga Yatra was taken out in Napasar, the atmosphere was drenched in the spirit of patriotism.

Food and Civil Supplies Minister Shri Sumit Godara led it.

People welcomed it with open arms, flowers were showered at many places.

Bikaner, 16 August. On the occasion of Independence Day, Napasar town was filled with patriotism on Friday. Thousands of town residents participated in the grand Tiranga Yatra taken out under the 'Har Ghar Tiranga' campaign, chanting Bharat Mata Ki Jai with tricolour flags fluttering in the air and moving forward with the slogans of Vande Mataram. The people present there welcomed it with open arms. The entire Yatra area echoed with patriotic slogans.

The grand Tiranga Yatra taken out under the initiative and leadership of Food and Civil Supplies Minister Shri Sumit Godara started from the main market of Napasar with the statue of Netaji along with BJP District President Shyam Pancharia and as it moved forward, people kept joining it. Gradually this caravan kept growing. The Food and Civil Supplies Minister said on this occasion that the day of independence of the country is a day of pride for every citizen. We opened our eyes in a free country, it is our good fortune. The Food Minister said that under the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi, there is an atmosphere of country love and patriotism across the country under the Har Ghar Tiranga Abhiyan. Today, the common people are hoisting the tricolor flag with enthusiasm at every place including homes, establishments, schools and public buildings. He said that we should have a feeling of gratitude towards those countless patriots who gave freedom to the country and should pledge to contribute as much as possible in taking the country to ever greater heights. Minister Shri Godara himself walked along with the Tiranga Yatra and gave the message of patriotism to the common people. He said that under the leadership of Chief Minister Shri Bhajanlal Sharma, patriotic programs have been held across the state, due to which the young generation has come to know about the struggle for independence and the tales of bravery of the country. The rally reached Rajiv Gandhi Stadium via here. During this, citizens dancing with patriotic songs added a patriotic color to the atmosphere. People welcomed it by showering flowers at dozens of places.

The minister planted a sapling, distributed toffees to children

During this, minister Sumit Godara planted a sapling under the campaign 'Ek Ped Maa Ke Naam Aur Hariyalo Rajasthan'. When children standing at Chungi Chowki welcomed the Tiranga Yatra, the minister distributed toffees to the children and wished them a bright future. The minister was immersed in the spirit of patriotism with the slogan 'Bharat Mata Ki Jai' on the tune of DJ. Minister Sumit Godara was given a guard of honour by the police at the Rajiv Gandhi Stadium.

District President Shyam Pancharia said that lakhs of people of our country have sacrificed themselves for this tricolour. This Tiranga Yatra has been taken out in the memory of such people who happily hanged themselves for the tricolour of the country. He expressed gratitude to Minister Sumit Godara and the people of Napasar village for this successful and grand Tiranga Yatra.

District President Shyam Sundar Pancharia, Bikaner Panchayat Samiti Head Rajkumar Kaswan, Lunkaransar Head Kanaram, Municipal Council President Manju Devi Suthar, General Secretary Dilip Singh Rajpurohit, Jaswant Dayya, Rajaram Ojha, Khushboo Ratawa, Deendayal Bhati, Ganpat Godara, Deeparam Nayak, Ashwani Kaswan, Rajaram Ojha, Khushboo Asopa, Hetram Kookna, Gopi Ram Soni, Bhanwar Lal Dhaka, Ramratan Suthar, Mangilal Kumhar, Ramniwas Kaswan, Anuradha Pareek, Mahendra Dhaka, Pawan Swami, a large number of birth representatives, officials and common people were present in the Tiranga Yatra.