महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने टीकाकरण कक्ष में एसी भेंट कर पेश की मिसाल

बीकानेर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजू लता श्रीमाली ने टीकाकरण कक्ष में एसी भेंट किया। अब बच्चों और मरीजों को गर्मी से राहत मिलेगी और टीकाकरण कार्य सुचारू होगा।

 0
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने टीकाकरण कक्ष में एसी भेंट कर पेश की मिसाल
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने टीकाकरण कक्ष में एसी भेंट कर पेश की मिसाल

बीकानेर, 1 अक्टूबर 2025 (एमएनएस)।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 3, बीकानेर में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मंजू लता श्रीमाली ने मरीजों और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने टीकाकरण कक्ष में एयर कंडीशनर भेंट किया।

संस्था प्रधान योगेश साध एवं सुचित्रा जनागल ने इस योगदान के लिए उनका आभार जताया। वहीं चिकित्सालय परिवार ने उनका स्वागत व सम्मान करते हुए इसे मरीजों की सुविधा हेतु प्रेरणादायी योगदान बताया।

श्रीमती श्रीमाली की इस पहल से स्वास्थ्य केंद्र आने वाले बच्चों और मरीजों को गर्मी से राहत मिलेगी और टीकाकरण कार्य और अधिक सुचारू रूप से संपन्न होगा। यह कदम समाजसेवा और मानवता की मिसाल है।

Female health worker sets an example by donating an air conditioner to the vaccination room

Bikaner, October 1, 2025 (MNS).
Ms. Manju Lata Shrimali, a female health worker working at Urban Primary Health Center No. 3, Bikaner, has taken a commendable initiative to ensure the convenience of patients and children. She donated an air conditioner to the vaccination room.

Institution Head Yogesh Sadh and Suchitra Janagal expressed their gratitude for this contribution. The hospital family welcomed and honored her, calling it an inspiring contribution to patient comfort.

Ms. Shrimali's initiative will provide relief from the heat to children and patients visiting the health center and ensure smoother vaccination operations. This step is an example of social service and humanity.