ई-मित्र संचालक पर गिरी गाज: फोटो कॉपी के 10-20 रुपए लेने की शिकायत पर विधायक ने भेजा बोगस ग्राहक, सामने आया सच
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में फोटो स्टेट के नाम पर मरीजों से 10-20 रुपए वसूलने की शिकायत पर विधायक जेठानंद व्यास ने बोगस ग्राहक भेजकर जांच की और ई-मित्र संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ई-मित्र संचालक पर गिरी गाज: फोटो कॉपी के 10-20 रुपए लेने की शिकायत पर विधायक ने भेजा बोगस ग्राहक, सामने आया सच
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर में मरीजों और परिजनों से एक पेज की फोटो स्टेट के लिए 10 से 20 रुपए वसूलने की शिकायत पर विधायक जेठानंद व्यास ने सख्त रुख अपनाया है।
लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने रविवार को अपने एक कार्यकर्ता को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, जिसने जब एक कॉपी करवाई, तो उससे भी 10 रुपए वसूले गए। शिकायत की पुष्टि होते ही विधायक खुद मौके पर पहुंचे और ई-मित्र केंद्र की अनियमितता पर नाराजगी जाहिर की।
विधायक ने वहीं से संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी और पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा से फोन पर बात कर संबंधित ई-मित्र संचालक का लाइसेंस रद्द करने की मांग की।
विधायक व्यास ने कहा, "सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए शुरू की गई सुविधाओं का दुरुपयोग किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। यह मरीजों के साथ अन्याय है।"
उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से निर्धारित शुल्क से अधिक भुगतान नहीं करने की अपील की और अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि यदि ऐसी कोई घटना फिर होती है तो तुरंत उन्हें सूचित करें।
इस दौरान जोगेंद्र शर्मा, अनिल आचार्य और मुरली व्यास भी मौजूद रहे।
View this post on Instagram