बीकानेर: विवाह समारोह में दर्दनाक हादसा: खौलते पानी में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत

 0
बीकानेर: विवाह समारोह में दर्दनाक हादसा: खौलते पानी में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: विवाह समारोह में दर्दनाक हादसा: खौलते पानी में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत

बीकानेर। एक गांव में विवाह समारोह में भोजन के लिए उबल रहे आलू के टोप में गिरने से एक सात महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। एक आठ साल की लड़की महज सात महीने की बच्ची को गोद में लेकर खेल रही थी और अचानक उबलते पानी में जा गिरी। दो बच्चियां झुलस गई, जिसमें सात महीने की तनुजा की मौत हो गई। घटना सोमवार रात की है।

अगनेऊ गांव में एक रामदेव के घर में विवाह था। वहां आठ साल की अंकिता ने सात महीने की तनुजा को गोद में लेकर घूम रही थी। इसी दौरान हलवाई आलू उबाल रहा था। उसने आलू बाहर निकालकर बड़ा टोप वहीं रख दिया। अंकिता जब तनुजा को गोद में लेकर इस कड़ाई के पास से निकली तो उसका पांव लड़खड़ा गया और उसके हाथ से छिटक कर तनुजा उबलते पानी में जा गिरी।

दोनों बच्चियां झुलस गई। तुरंत पीबीएम अस्पताल लाया गया। तनुजा करीब अस्सी फीसदी झुलस चुकी थी। इसी कारण उसकी मौत हो गई। वहीं अंकिता अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है। मौके पर खड़े हलवाई और अन्य लोगों ने दोनों को टोप से बाहर निकाला।

 बींझरवाली गांव की तनुजा अपनी मां के साथ विवाह में आई थी। तनुजा के दादा ईश्वरराम अपने दोहितो का भात भरने के लिए अगनेऊ गांव आए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। घटना के बाद विवाह के माहौल में मातम छा गया। अस्पताल में ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Bikaner: Tragic accident at wedding ceremony: Two girls fell into boiling water, one died


Bikaner. A seven-month-old girl died tragically after falling into a pot of potatoes being boiled for food at a wedding ceremony in a village. An eight-year-old girl was playing with a seven-month-old baby in her lap and suddenly fell into boiling water. Two girls suffered burn injuries, including seven-month-old Tanuja who died. The incident happened on Monday night.

There was a marriage in a Ramdev's house in Agneu village. Eight year old Ankita was roaming there with seven month old Tanuja in her lap. Meanwhile the confectioner was boiling potatoes. He took out the potatoes and kept the big hat there. When Ankita passed by this vessel with Tanuja in her lap, her foot faltered and Tanuja slipped from her hand and fell into the boiling water.

Both the girls got burnt. Immediately brought to PBM hospital. Tanuja had about 80 percent burns. This is why he died. Ankita is admitted in the hospital. He is undergoing treatment. The confectioner and other people standing at the spot took both of them out of the hood.

Tanuja from Binjharwali village had come to the marriage with her mother. Tanuja's grandfather Ishwarram had come to Agneu village to fill his dohitos with rice. During this time this accident happened. After the incident, there was mourning in the atmosphere of the marriage. The family members were in bad condition crying in the hospital itself.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT