बीकानेर में RAC महिला जवान से चेन स्नैचिंग, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
बीकानेर में RAC की महिला जवान से चैन स्नैचिंग की घटना, आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

बीकानेर: RAC महिला जवान बनी चैन स्नैचिंग का शिकार, लुटेरे ने दी जान से मारने की धमकी
बीकानेर। शहर में दिनदहाड़े अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार दोपहर बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित जेल रोड पर RAC की महिला जवान से चैन स्नैचिंग की वारदात सामने आई।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता सरिता — जो आरएसी (3rd बटालियन) की जवान हैं — दोपहर करीब 2 बजे आरटीओ ऑफिस के पास पहुंचीं। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने अचानक पीछे से झपट्टा मारकर उनकी सोने की चैन छीन ली और मौके से फरार हो गया।
सरिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह डर गईं और शोर मचाया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
बीछवाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह घटना महिला सुरक्षा को लेकर फिर एक बार सवाल खड़े कर रही है।