दहेज के लिए प्रताड़ना: विवाहिता को पांच लाख और जेवर की मांग पर ससुराल से निकाला गया, मामला दर्ज

बीकानेर के लूणकरणसर थाने में एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर पांच लाख रुपये व सोने के जेवर की मांग को लेकर प्रताड़ना और घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है।

दहेज के लिए प्रताड़ना: विवाहिता को पांच लाख और जेवर की मांग पर ससुराल से निकाला गया, मामला दर्ज
. .

दहेज के लिए प्रताड़ना: विवाहिता को पांच लाख और जेवर की मांग पर ससुराल से निकाला गया, मामला दर्ज

बीकानेर, लूणकरणसर। दहेज उत्पीड़न की एक और शर्मनाक घटना बीकानेर जिले के लोडेरा गांव से सामने आई है। विवाहिता सीमा ने पति महेंद्र जाट समेत अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ लूणकरणसर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

सीमा ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 25 मई 2013 को हुआ था। शादी के समय पीहर ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दान-दहेज दिया था। विशेष बात यह है कि सीमा की बड़ी बहन मनोज की शादी भी उसी परिवार में महेंद्र के बड़े भाई कालूराम से हुई थी।

शिकायत के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही पति महेंद्र, जेठ संपतमल, ससुर गोपीराम, सास सुगनादेवी और ननद सुशीला ने मिलकर उस पर पांच लाख रुपये नगद और सोने के जेवर लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

सीमा ने आरोप लगाया कि इस मांग को लेकर उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। करीब सात माह पहले उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

8 जनवरी 2025 को मामला थाने तक पहुंचा, जहाँ सभी पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई, लेकिन ससुराल पक्ष नहीं माना। इसके बाद 24 मार्च 2025 को आरोपियों ने एक बार फिर मारपीट कर सीमा को घर से बाहर निकाल दिया।

लूणकरणसर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जिम्मेदारी थानाधिकारी जितेंद्र कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।