पहले कटिंग करवाने को लेकर की मारपीट और तोड़ दिया पैर

पहले कटिंग करवाने को लेकर की मारपीट और तोड़ दिया पैर
पहले कटिंग करवाने को लेकर की मारपीट और तोड़ दिया पैर
 
बीकानेर। दलित के साथ कटिंग को लेकर मारपीट करने और अपमानित करने का मामला सामने आया है।इस सम्बंध में नापासर थाने में पीड़ित के बेटे ने रामसिंह पुत्र ससवाई सिंह, करणी सिंह पुत्र उदय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्जकरवाया है। घटना हिम्मतसर में 16 सितम्बर की रात की है। 
 
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता गांव की कटिंग दुकान सेकंटिग करवाकर आए थे। इसी के चलते आरोपित ने उसके पिता को रोका और कहा कि तुम छोटी जाति के होने के बावजूद हमारे सेपहले कटिंग कैसे करवा ली। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके पिता को जाति सूचक गालियां दी और अपमानित किया।मारपीट के दौरान उसके पिता का पैर टूट गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
First he was beaten up for getting a haircut and then his leg was broken.
 
Bikaner. A case of beating and humiliating a Dalit for getting a haircut has come to light. In this regard, the victim's son has filed a case against Ram Singh son of Saswai Singh, Karani Singh son of Uday Singh in Napasar police station. The incident took place on the night of 16 September in Himmatsar.
 
In this regard, the applicant told that his father had come after getting a haircut from the village's cutting shop. Due to this, the accused stopped his father and said that how did you get a haircut before us despite being from a lower caste. The applicant told that the accused abused his father with caste-specific abuses and humiliated him. During the fight, his father's leg was broken. The police have registered a case on the basis of the applicant's report and started investigation.