बीकानेर: जिला कलक्टर के आदेश हवा हवाई, आठ बजे के बाद धड़ल्ले से बिकती शराब कैमरे में कैद
बीकानेर: जिला कलक्टर के आदेश हवा हवाई, आठ बजे के बाद धड़ल्ले से बिकती शराब कैमरे में कैद
बीकानेर। जिला कलेक्टर द्वारा सोमवार को हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शराब की बिक्री पर रात 8 बजे के बाद प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन ये आदेश मात्र कागजी साबित हो रहे हैं। जिला कलक्टर के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, क्योंकि कई स्थानों पर शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है।
शहर के रोडवेज बस स्टैंड के सामने,कोठारी अस्पताल के पास, सब्जी मंडी के पास, कृष्णा पेट्रोल पंप के पास,एम एम ग्राउंड के सामने, चूंगी चौकी के पास, हरोलाई हनुमान मंदिर,इंडस्ट्रियल एरिया की पांच नंबर गली इलाको मे रात आठ बजे बाद धडल्ले से शराब बिकती हुई पाई गई।वॉइस आफ बीकानेर के कैमरे मे कैद वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि दुकान संचालको ने ठेके से कुछ दूरी पर ही शराब बिक्री की वैकल्पिक व्यवस्था देर रात तक जारी रही।
इक्का-दुक्का जगह ही शराब की दुकान के आगे पुलिस की मौजूदगी दिखाई दी। जिला प्रशासन ने शहर में बढ़ती अपराध दर और दुर्घटनाओं को देखते हुए शराब की दुकानों को समय पर बंद कराने का निर्णय लिया था। इसके तहत सभी शराब की दुकानों को रात 8 बजे के बाद बंद करने का आदेश था। परंतु, वास्तविकता यह है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में शराब की बिक्री का सिलसिला रात 8 बजे के बाद भी बदस्तूर जारी है।
कई दुकानदार पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। शराब ठेकों पर रात 8 बजे के बाद शटर के नीचे से व दुकानों के दाईं-बाईं तरफ निकाले गए झरोखे से खुलेआम शराब बेच रहे है और यह क्रम पूरी रात चलता है।रात होने के साथ ही शराब की कीमत डेढ़ गुणा तक बढ़ जाती और शराब लेने वाले लोगों से 30 से 60 रुपए अधिक वसूल किए जाते हैं।
जिला कलेक्टर ने सोमवार को हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आबकारी एवं पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से अवैध शराब की तस्करी,विक्रय को रोकने के लिए निर्देश दिए थे लेकिन न तो आबकारी विभाग और नही पुलिस आठ बजे के बाद शराब बिक्री को रोकने को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है।
Bikaner: District Collector's orders are in vain, liquor being sold openly after 8 pm caught on camera
Bikaner. In the weekly review meeting held by the District Collector on Monday, orders were issued to ban the sale of liquor after 8 pm, but these orders are proving to be only on paper. The instructions of the District Collector are being openly flouted, as illegal sale of liquor is going on openly at many places.
Liquor was found being sold openly after 8 pm in areas like in front of the city's roadways bus stand, near Kothari Hospital, near Sabzi Mandi, near Krishna Petrol Pump, in front of MM Ground, near Chungi Chowki, Harolai Hanuman Temple, Industrial Area's number five lane. In the video captured by Voice of Bikaner's camera, it can be clearly seen that the shop operators made alternative arrangements for liquor sale at some distance from the shop till late night.
Police presence was seen in front of liquor shops only at a few places. The district administration had decided to close the liquor shops on time in view of the increasing crime rate and accidents in the city. Under this, all liquor shops were ordered to be closed after 8 pm. But the reality is that the sale of liquor in various parts of the city continues unabated even after 8 pm.
Many shopkeepers are violating the orders in connivance with the police and administration. After 8 pm, liquor is being openly sold at liquor shops from under the shutters and from the windows on the right and left sides of the shops and this continues throughout the night. With the onset of night, the price of liquor increases by one and a half times and 30 to 60 rupees more are charged from the people buying liquor.
The District Collector had given instructions to the Excise and Police Department in mutual coordination to stop the smuggling and sale of illegal liquor in the weekly review meeting held on Monday, but neither the Excise Department nor the Police seem serious about stopping the sale of liquor after 8 pm.