बीकानेर: पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त मोर्चे पर सुरक्षा में संवेदनशीलता, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई गई 

 0
बीकानेर: पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त मोर्चे पर सुरक्षा में संवेदनशीलता, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई गई 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त मोर्चे पर सुरक्षा में संवेदनशीलता, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई गई 

बीकानेर। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी जिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती। पुलिस और बीएसएफ मोर्चे पर डट गई हैं। बीएसएफ कंपनी के साथ पुलिस जिलेभर में पैदल फ्लैग मार्च कर रही है। जिले के बॉर्डर क्षेत्र के थानों में गश्त व नाकाबंदी बढ़ाई गई है। वहीं सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए अलग से सेल गठित की गई है। 

मुखबिरों को अलर्ट कर दिया है। बीकानेर रेंज में 1168 आदतन अपराधी हैं, जिनमें से 1062 सक्रिय हैं। ऐसे में इन सक्रिय बदमाशों पर पुलिस ने निगरानी रखनी शुरू कर दी है। पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीकानेर में 442, श्रीगंगानगर में 389 एवं हनुमानगढ़ में 150 आदतन अपराधी हैं। 37 बदमाश ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जिनसे पुलिस को कानून व्यवस्था में व्यवधान डालने की आशंका है।

इसके अलावा बीकानेर ने पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी के अलावा मुखबिरों को अलर्ट कर दिया है। पिछले साल बीकानेर रेंज कार्यालय को पुलिस मुख्यालय एडीजी क्राइम की ओर से गैंगस्टर रोहित उर्फ रावताराम गोदारा से संपर्क रखने एवं उसकी मदद करने वाले करीब 60 व्यक्तियों की सूची मिली थी। यह लोग रोहित से सीधे संपर्क में थे और 459 लोग सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में थे।

पुलिस की ओर से बदमाशों व हार्डकोर को सोशल मीडिया पर फॉलोअप करने वाले 13675 फॉलोअर्स को साइबर सेल के माध्यम से हटवाया गया है। गैंगस्टर रोहित के नाम से संचालित 22 सोशल मीडिया एकाउंट को डिलीट करवाया गया है। गैंगस्टर गोदारा के नाम से फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट चलाने वाले हरियाणा निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है।

Bikaner: Security sensitivity increased on joint front of Police and BSF, monitoring on social media increased

Bikaner. On the lines of assembly elections, the district police does not want to leave any stone unturned in the security arrangements in the Lok Sabha elections also. Police and BSF are standing firm on the front. Police along with BSF company are carrying out flag march on foot across the district. Patrolling and blockade have been increased in the police stations of the border area of the district. A separate cell has been formed to monitor social media.

Informers have been alerted. There are 1168 habitual criminals in Bikaner range, out of which 1062 are active. In such a situation, the police has started monitoring these active criminals. According to police department data, there are 442 habitual criminals in Bikaner, 389 in Sriganganagar and 150 in Hanumangarh. 37 miscreants have been identified who the police fear may disrupt law and order.

Apart from this, Bikaner has alerted the police friend, village guard, security friend and informers. Last year, Bikaner Range Office had received a list of about 60 persons who were in contact with and helping gangster Rohit alias Ravataram Godara from the Police Headquarters ADG Crime. These people were in direct contact with Rohit and 459 people were in contact through social media.

The police has removed 13675 followers of miscreants and hardcore on social media through cyber cell. 22 social media accounts operating in the name of gangster Rohit have been deleted. Haryana resident Kuldeep, who was running a fake social media account in the name of Gangster Godara, has been arrested.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT