लॉरेंस गैंग की हिट लिस्ट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा,अब आया कॉमेडियन का नाम

लॉरेंस गैंग की हिट लिस्ट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा,अब आया कॉमेडियन का नाम
लॉरेंस गैंग की हिट लिस्ट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा,अब आया कॉमेडियन का नाम
 
 बीते दिनों महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गयी। जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिये लॉरेंस गैंग ने इसकी जिम्मेवारी ली। लॉरेंस के बढ़ते नेटवर्क के बाद अब एजेंसिया भी हरकत में आ गयी है। इसको लेकर चौकाने वाले खुलासे हुए। 
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस गैंग की रड़ार पर सलमान खान के साथ कॉमेडियन बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी भी हैं। मुनव्वर फारूकी पहली बार 2021 में सुर्खियों में आए, जब उन पर हिंदू देवी-देवताओं पर स्टैंड-अप शो के दौरान अपमान का आरोप लगा। 
 
उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज की गई थी और फारूकी को एक महीने के लिए जेल में रहना पड़ा। इस विवाद के बाद, कॉमेडियन ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन हिंदू समूहों के विरोध के चलते दो महीनों के भीतर उनके दर्जनों शो रद्द हो गए। इसके बाद दिसंबर 2021 में, उन्होंने कॉमेडी छोडऩे की घोषणा की।
Shocking revelations about Lawrence Gang's hit list, now comedian's name comes
 
 Recently, former Maharashtra minister and NCP leader Baba Siddiqui was murdered. After which Lawrence Gang took responsibility for it through social media. After Lawrence's growing network, now the agencies have also come into action. Shocking revelations were made about this.
 
According to media reports, along with Salman Khan, comedian Bigg Boss 17 winner Munawar Faruqui is also on the radar of Lawrence Gang. Munawar Faruqui first came into the limelight in 2021, when he was accused of insulting Hindu deities during a stand-up show.
 
A complaint was filed against him for hurting religious sentiments and Faruqui had to stay in jail for a month. After this controversy, the comedian tried to make a comeback, but due to opposition from Hindu groups, dozens of his shows were canceled within two months. After this, in December 2021, he announced to quit comedy.