नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे और क्यों मची भगदड़? 10 प्वाइंट में समझें पूरी बात

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे और क्यों मची भगदड़? 10 प्वाइंट में समझें पूरी बात

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे और क्यों मची भगदड़? 10 प्वाइंट में समझें पूरी बात

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये, और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

नई दिल्ली

 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। शनिवार रात प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई थी। इस घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। कई घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे के बाद रेलवे ऐक्शन में हैं। यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

सरकार ने इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। मामूली रूप से घायल लोगों को 1 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। 10 प्वाइंट में समझिए पूरी घटना के बारे में...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई।

इस दर्दनाक हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। रेलवे ने पूरे हादसे में नजर जमाई हुई हैं।

हादसा कैसे हुआ इसको लेकर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त फ्लेटफॉर्म 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली संपर्क क्रांति खड़ी थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ थी और कई यात्री फिसल कर गिर गए। जिससे यह दुखद हादसा हुआ।

स्टेशन पर कुली का काम करने वाले रिंकू मीणा ने बताया, 'भगदड़ के समय मैं पुल के ऊपर खड़ा था। ट्रेन पहले प्लेटफार्म नंबर 14 पर आनी थी। अनाउंसमेंट में उसका प्लेटफार्म बदल दिया गया। उसी वजह से सीढ़ियों पर बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सीढ़ियों पर बैठे लोग भीड़ के नीचे दब गए और उनकी जान चली गई।'

हादसे के बाद रेलवे ने 4 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेलवे ने घटना की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं।

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

रविवार सुबह 06 बजे तक, कुल 71 ट्रेनें चलाई गईं और इन ट्रेनों में 1.60 लाख से अधिक यात्री सवार हुए। वहीं, शनिवार को कुल 339 ट्रेनें चलायी गई और इनमें 14.76 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर की।

रेलवे ने इस बात की भी पुष्टि की कि सभी निर्धारित ट्रेनें अपने नियमित कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा, बिना आरक्षण वाली ट्रेनें भी यात्री की मांग के अनुसार चलाई जा रही हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर संवेदनाएं व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं।

क्या है मामला?न

ई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई।

 एलएनजीपी अस्पताल ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की और बताया कि कई घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने 4 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेलवे ने घटना की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं।

How and why did the stampede happen at New Delhi Railway Station? Understand the whole thing in 10 points

New Delhi Railway Station Stampede: So far 18 people have died in the stampede incident at New Delhi Railway Station. Railways has announced a compensation of Rs 10 lakh to the families of the deceased, Rs 2.5 lakh to the seriously injured passengers, and Rs 1 lakh to the minor injured passengers.

New Delhi

The stampede incident at New Delhi Railway Station has shaken the whole country. There was chaos on platform number 14 and 15 on Saturday night. So far 18 people have died in this incident. Many injured people are admitted in the hospital. Railways are in action after the accident. Special trains are being run for the convenience of passengers.

The government has announced a compensation of Rs 10 lakh to the families of those who died in this accident. Seriously injured people will get assistance of Rs 2.5 lakh. People who are slightly injured will be given a compensation of Rs 1 lakh. Understand the whole incident in 10 points...

A stampede broke out on platform number 13 and 14 of New Delhi Railway Station late Saturday night when a rumour spread among the passengers that two trains going to Prayagraj were cancelled.

So far 18 people have been confirmed dead in this tragic accident. Many are injured who are being treated. Railways is keeping an eye on the whole accident.

Northern Railway CPRO Himanshu Shekhar has also given a statement about how the accident happened. He said that at the time when the incident happened, Magadh Express going towards Patna was standing on platform 14 and Sampark Kranti going towards Jammu was standing on platform 15. During this time there was a crowd on the platform and many passengers slipped and fell. Due to which this tragic accident happened.

Rinku Meena, who works as a porter at the station, said, 'I was standing on the bridge at the time of the stampede. The train was supposed to come to platform number 14 first. The platform was changed in the announcement. Due to this, there was chaos among the people sitting on the stairs. People sitting on the stairs got buried under the crowd and lost their lives.'

After the accident, the railways arranged 4 special trains to reduce the pressure of the crowd on the platform. The railways have ordered a high-level inquiry into the incident.

The railways have announced a compensation of Rs 10 lakh to the families of the deceased, Rs 2.5 lakh to the seriously injured passengers and Rs 1 lakh to the minor injured passengers.

Till 06 am on Sunday, a total of 71 trains were run and more than 1.60 lakh passengers traveled in these trains. On Saturday, a total of 339 trains were run and more than 14.76 lakh passengers traveled in them.

The railways also confirmed that all scheduled trains are running as per their regular schedule and special trains have also been arranged. Apart from this, trains without reservation are also being run as per the demand of the passengers.

 President Draupadi Murmu expressed grief over the accident. Along with this, she wished for the speedy recovery of the injured. President Draupadi Murmu wrote on the social media platform 'X', 'It is very sad to hear the news of the death of people in the stampede at New Delhi Railway Station. I express my heartfelt condolences to the bereaved families and pray for the speedy recovery of the injured.

Prime Minister Narendra Modi expressed condolences on this incident. Prime Minister Modi said in a post on 'X', 'I am saddened by the stampede (like situation) at New Delhi Railway Station. My condolences are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured people recover soon.

What is the matter?

A stampede broke out on platform number 13 and 14 of New Delhi Railway Station late Saturday night when rumors of cancellation of two trains going to Prayagraj spread among the passengers.

  LNGP Hospital confirmed the death of 18 people and said that many injured are being treated. After the accident, the railways arranged 4 special trains to reduce the pressure of crowd on the platform. The railways have ordered a high-level inquiry into the incident.