केजरीवाल के बाद सुनीता ने संभाली कमान, लॉन्च किया AAP का नया अभियान
केजरीवाल के बाद सुनीता ने संभाली कमान, लॉन्च किया AAP का नया अभियान
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। पति की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद अब उन्होंने पार्टी के लिए नए अभियान का आगाज किया है। 'केजरीवाल को आशीर्वाद' कैंपेन का आगाज करते हुए सुनीता केजरीवाल ने वॉट्सऐप नंबर जारी किया।
सुनीता केजरीवाल ने अपने पति की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से करते हुए कहा कि उनके रोम-रोम में देशभक्ति बसी है। उन्होंने यह कहकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा कि केजरीवाल ने तानाशाही ताकतों को ललकारा है। सुनीता ने कहा, 'कल कोर्ट में अरविंद जी ने अपना पक्ष रखा आपने सुना होगा। नहीं सुना हो तो प्लीज सुन लें। जो कुछ उन्होंने कोर्ट के सामने कहा उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए। सच्चे देशभक्त हैं वे। बिलकुल इसी तरह हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे।
पिछले 30 साल से मैं उनके साथ हूं। देशभक्ति उनके रोम-रोम में बसी है। अरविंद जी ने देश की सबसे ताकतवर, भ्रष्टाचारी और तानाशाही ताकतों को ललकारा है।'
सुनीता केजरीवाल ने एक वॉट्सऐप नंबर जारी करते हुए लोगों से अरविंद केजरीवाल का साथ देने की अपील की। इसके लिए अपना संदेश और शुभकामनाएं भेजने को कहा।
सीएम की पत्नी ने कहा, 'आपने अरविंद जी को अपना भाई-अपना बेटा कहा है। क्या इस लड़ाई में आप अपने बेटे-भाई का साथ नहीं देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब साथ मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे। मैं आपको एक वॉट्सऐप नंबर दे रही हूं- 8297324624 । आज से हम एक अभियान शुरू कर हे हैं, जिसका नाम है केजरीवाल को आशीर्वाद। इस वॉट्सऐप नंबर पर आप अपने अरविंद को आशीर्वाद भेज सकते हैं, शुभकामनाएं, दुआ या कोई भी संदेश भेज सकते हैं।' सुनीता केजरीवाल ने कहा कि वह हर संदेश को जेल में केजरीवाल तक पहुंचाएंगी।
बढ़ रही है सुनीता केजरीवाल की सक्रियता
सुनीता केजरीवाल को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की पत्नी की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। केजरीवाल की गिरफ्तारी तक परिवार में सिमटी रहीं सुनीता अब मीडिया के सामने आकर ना सिर्फ पति को लेकर अपडेट दे रही हैं बल्कि भावुक अपीलों के जरिए लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल के लिए समर्थन जुटाने की पूरी कोशिश करती दिख रही हैं। पहले ट्वीट, फिर वीडियो संदेश, मीडिया कर्मियों को बाइट और अब नए अभियान का आगाज कराकर उन्होंने संकेत दे दिया है कि यदि केजरीवाल जल्द ही रिहा नहीं होते हैं तो वह उनकी अनुपस्थिति में चुनावी कमान संभाल सकती हैं। वहीं, भाजपा नेताओं का दावा है कि सुनीता केजरीवाल को राबड़ी मॉडल की तरह मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और वह जेल से सरकार चलाते रहेंगे।
Sunita takes command after Kejriwal, launches new campaign of AAP
After the arrest of Arvind Kejriwal, the activism of his wife Sunita Kejriwal in the Aam Aadmi Party is continuously increasing. After opening a front against the central government regarding her husband's arrest, she has now started a new campaign for the party. Launching the 'Kejriwal Ko Ashirwad' campaign, Sunita Kejriwal released her WhatsApp number.
Sunita Kejriwal compared her husband to freedom fighters and said that patriotism was ingrained in his every pore. He targeted the central government by saying that Kejriwal has challenged the dictatorial forces. Sunita said, 'You must have heard that Arvind ji presented his side in the court yesterday. If you haven't heard it, please listen. What he said in front of the court required a lot of courage. He is a true patriot. This is exactly how our freedom fighters fought against the British dictatorship.
I have been with him for the last 30 years. Patriotism is present in every pore of his body. Arvind ji has challenged the most powerful, corrupt and dictatorial forces of the country.
Sunita Kejriwal released a WhatsApp number and appealed to the people to support Arvind Kejriwal. Asked to send your message and good wishes for this.
CM's wife said, 'You have called Arvind ji your brother and your son. Will you not support your son and brother in this fight? I have full confidence that we will all fight this battle together. I am giving you a WhatsApp number- 8297324624. From today we are starting a campaign, whose name is Kejriwal Ko Ashirwad. You can send blessings, good wishes, prayers or any message to your Arvind on this WhatsApp number. Sunita Kejriwal said that she will deliver every message to Kejriwal in jail.
Sunita Kejriwal's activism is increasing
Amid speculations that Sunita Kejriwal will be made the new Chief Minister of Delhi, the activism of the wife of the National Convenor of Aam Aadmi Party is continuously increasing. Sunita, who remained confined to the family till Kejriwal's arrest, is now coming in front of the media and giving updates about her husband, but is also seen trying her best to garner support for Kejriwal before the Lok Sabha elections through emotional appeals. First by tweet, then by video message, byte to media persons and now by starting a new campaign, she has indicated that if Kejriwal is not released soon, then she can take the election command in his absence. At the same time, BJP leaders claim that Sunita Kejriwal can be made the Chief Minister like the Rabri model. However, Aam Aadmi Party says that Kejriwal will not resign and he will continue to run the government from jail.