अरविंद केजरीवाल के बाद अब राजस्थान का नंबर, ईडी के निशाने पर गहलोत सरकार का गोल्ड केस

 0
अरविंद केजरीवाल के बाद अब राजस्थान का नंबर, ईडी के निशाने पर गहलोत सरकार का गोल्ड केस
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अरविंद केजरीवाल के बाद अब राजस्थान का नंबर, ईडी के निशाने पर गहलोत सरकार का गोल्ड केस

ईडी द्वारा दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद ईडी का नाम सुर्खियों में है। अब जल्द ही ईडी राजस्थान आ सकती है। दरअसल गहलोत सरकार के समय योजना भवन में कैश और गोल्ड मिला था। अब इस मामले में ईडी को कोर्ट से अभियोजन को मंजूरी मिल चुकी है।


आईएएस अफसर से भी पूछताछ करेगी ईडी
इस मामले में अब जांच भी शुरू हो चुकी है। इस मामले में आईएएस अखिल अरोड़ा सहित कई अफसर से भी पूछताछ होगी। क्योंकि उन्हें भी केस पर आरोपी बनाया गया है। हालांकि कई अधिकारियों के बयान पहले भी लिए जा चुके हैं।

अलमारी से मिला करोड़ों का सोना
आपको बता दें कि 19 मई की रात जयपुर के सचिवालय के पीछे स्थित योजना भवन के बेसमेंट में बंद अलमारी से 2.31 करोड रुपए की नगदी और करीब 1 किलो सोना बरामद हुआ था। जो सोना बरामद हुआ था वह स्विट्जरलैंड में बना था। इस केस में एफआईआर दर्ज हुई तो अरोड़ा के खिलाफ सरकार से जांच की अनुमति भी मांगी गई थी।

28 तक रिमांड पर अरविंद केजरीवाल
आपको बतादें कि ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान उनसे लगातार पूछताछ की जाएगी। वे दिन में आधा घंटा अपनी पत्नी से और एक घंटा वकील से भी मिल सकेंगे।

25 ठिकानों पर मारी रेड
मामले में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के ऑफिसर वेद प्रकाश को भी गिरफ्तार हुआ और उसे दौरान 25 ठिकानों पर रेड भी की गई। अब जल्दी ही ईडी केस में शामिल 35 लोगों से पूछताछ करने के लिए उन्हें मुख्यालय बुला सकती है। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच देखना होगा कि ईडी आखिर क्या करती है।

After Arvind Kejriwal, now Rajasthan's number, Gehlot government's gold case on ED's target

ED's name is in the headlines after ED arrested Chief Minister Arvind Kejriwal in Delhi. Now ED may come to Rajasthan soon. Actually, during the time of Gehlot government, cash and gold were found in Yojana Bhawan. Now ED has got approval from the court for prosecution in this case.


ED will also interrogate IAS officer
Now investigation has also started in this matter. Many officers including IAS Akhil Arora will also be questioned in this case. Because he has also been made an accused in the case. However, statements of many officers have already been taken.

Gold worth crores found in cupboard
Let us tell you that on the night of May 19, cash worth Rs 2.31 crore and about 1 kg of gold was recovered from a locked cupboard in the basement of Yojana Bhawan located behind the Secretariat of Jaipur. The gold that was recovered was made in Switzerland. When an FIR was registered in this case, permission for investigation was also sought from the government against Arora.

Arvind Kejriwal on remand till 28
Let us tell you that Arvind Kejriwal has been taken on remand by ED till March 28. During this period he will be continuously interrogated. He will also be able to meet his wife for half an hour a day and his lawyer for an hour.

Raid on 25 places
Information and Technology Department officer Ved Prakash was also arrested in the case and raids were conducted at 25 places. Now soon ED may call 35 people involved in the case to its headquarters to interrogate them. In such a situation, now in the midst of Lok Sabha elections, it has to be seen what the ED does.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT