जिंदा जल गए 6 लोग, केमिकल फैक्ट्री में आग के बाद धमाका, उड़ गए मजदूरों के चिथड़े

जिंदा जल गए 6 लोग, केमिकल फैक्ट्री में आग के बाद धमाका, उड़ गए मजदूरों के चिथड़े

जिंदा जल गए 6 लोग, केमिकल फैक्ट्री में आग के बाद धमाका, उड़ गए मजदूरों के चिथड़े

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए एक दर्दनाक हादसा में कम से कम छह लोग जिंदा जल गए हैं। पिंक सिटी की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने और फिर हुए धमाकों के बाद काफी लोग जिंदा जल गए तो धमाके में कईयों के चिथड़े उड़ गए। घटना जयपुर के बस्सी क्षेत्र की है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। कईयों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।


क्यों हुई यह घटना?
जयपुर के बस्सी क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री है। बैनाडा रोड स्थित शालीमार केमिकल फैक्ट्री में शनिवार की शाम को अचानक बॉयलर तेज धमाका के साथ फट गया। बॉयलर फटने से फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते केमिकल फैक्ट्री से भयंकर लपटें निकलने लगी। आग की वजह से केमिकल फैक्ट्री में कम से कम छह मजदूर जिंदा ही जल गए। हर ओर चीख पुकार मच गई। रेस्क्यू टीमें किसी तरह फंसे मजदूरों को बाहर निकालने लगी। घायल लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि पांच मजदूरों को गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दो घंटे से अधिक समय लगा आग पर काबू पाने के लिए
शालिमार केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को दो घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में 10 के आसपास मजदूर थे जिसमें 6 की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे। घायलों और फंसे हुए लोगों को फैक्ट्री से बाहर निकाला गया। पुलिस प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। बॉयलर फटने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

6 people burnt alive, explosion after fire in chemical factory, workers left in rags

At least six people have been burnt alive in a tragic accident that took place in Jaipur, the capital of Rajasthan. After a fire and subsequent explosions in a chemical factory in Pink City, many people were burnt alive and many others were torn to pieces in the blast. The incident took place in Bassi area of Jaipur. The injured have been taken to the hospital. The condition of many remains very serious.


Why did this incident happen?
There is a chemical factory in Bassi area of Jaipur. On Saturday evening, suddenly the boiler exploded with a loud explosion in the Shalimar Chemical Factory located on Bainada Road. The factory caught fire due to boiler explosion. Within no time, fierce flames started coming out from the chemical factory. At least six workers in the chemical factory were burnt alive due to the fire. There were screams everywhere. Rescue teams somehow started pulling out the trapped workers. The injured people were admitted to Sawai Mansingh Hospital in Jaipur. Police said that five laborers have been admitted to the hospital in critical condition.


It took more than two hours to control the fire
Fire engines had to work hard for two hours to control the massive fire that broke out in Shalimar Chemical Factory. It is being told that there were around 10 workers in the chemical factory out of which 6 died. Police said that five injured have been admitted to the hospital.

After receiving information about the incident, top police and administration officials had reached the spot. The injured and trapped people were evacuated from the factory. Police administration said that the factory has been sealed after the accident. The reasons for the boiler explosion are being investigated. Police have registered a case in this matter.