इको-फ्रेंडली होली: महिला शक्ति ग्रुप ने उजागर किया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इको-फ्रेंडली होली: महिला शक्ति ग्रुप ने उजागर किया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
महिलाएं घर का आधार होती है तथा वे एक अच्छे समाज का निर्माण भी करती हैं। यह कहना है महिला शक्ति ग्रुप की अध्यक्ष रजनी बदरा का।मौका था फागोत्सव का। स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में महिला शक्ति ग्रुप की महिलाओं ने इको फ्रेंडली होली खेल पर्यावरण प्रदूषण न फैलाने तथा फूलों से होली खेलने का संदेश दिया।
ग्रुप में जुड़ी सभी 150 महिलाओं ने अपने घर पर भी सभी को इको फ्रेंडली होली खेलने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। बदरा ने बताया कि होली का त्योहार ज्यादातर लोगों को पसंद होता है, लेकिन हमेशा कहा जाता है कि रंगों में मौजूद केमिकल हमारी स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। इसलिए रंग खेलने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए और हो सके तो हर्बल रंगों से होली खेलनी चाहिए। जिससे हमारी स्किन को नुकसान न पहुंच पाए।
ऐसे में आप इको-फ्रेंडली होली खेले तो ज्यादा सही रहेगा। इस मौके पर रेखा स्वामी, कलावती स्वामी, रानी स्वामी व कमला स्वामी ने बताया की हमारे ग्रुप की सभी महिलाओं का उद्देश्य पर्यावरण प्रदूषण कम करना है। इसके लिए समिति एक अभियान की तरह काम कर रही है।
Eco-friendly Holi: Mahila Shakti Group highlights the message of environmental protection
Women are the foundation of the home and they also build a good society. This is what Mahila Shakti Group President Rajni Badra has to say. The occasion was of Phagotsav. In the program organized at Swami Vivekananda Colony, women of Mahila Shakti Group gave the message of playing eco-friendly Holi, not spreading environmental pollution and playing Holi with flowers.
All the 150 women associated with the group pledged to inspire everyone to play eco-friendly Holi at their homes also. Badra said that most of the people like the festival of Holi, but it is always said that the chemicals present in the colors can prove to be harmful for our skin. Therefore, some precautions should be taken before playing with colors and if possible, Holi should be played with herbal colors. So that our skin does not get harmed.
In such a situation, it would be better if you play eco-friendly Holi. On this occasion, Rekha Swami, Kalavati Swami, Rani Swami and Kamla Swami told that the aim of all the women of our group is to reduce environmental pollution. For this the committee is working like a campaign.