बीकानेर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष का आरोप,करंट देकर मारा

 0
बीकानेर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष का आरोप,करंट देकर मारा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष का आरोप,करंट देकर मारा

बीकानेर । नया शहर थाना इलाके वैद्य मघाराम कालोनी निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है । जिसको लेकर पीहर पक्ष ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है।इसको लेकर मृतका के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे प्रदर्शन किया। जिसके बाद सीओ सिटी श्रवणदास सन्त, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लाम्बा,हुकुम चंद सोनी ने दोनों पक्ष से बातचीत की। 

लेकिन मृतका का पीहर पक्ष गिरफ्तारी को लेकर अड़ा रहा। विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि मनीषा सोनी की शादी 2021 में सोनू नाम के युवक से हुई थी । विवाह के बाद से ही ससुराल वाले मनीषा को आए दिन परेशान किया करते थे।बुधवार रात को उसके भाई के पास फोन आया कि मनीषा को अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

ससुराल वालों का कहना है कि मनीषा को करंट लग गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई वहीं पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि मनीषा को करंट नहीं आया बल्कि उसके हाथ पर संदिग्ध निशान मिले हैं। मनीषा के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया हैं।वहीं सीओ सदर श्रवणदास संत ने बताया कि विवाहिता के पीहर पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दी है कि मनीषा के ससुराल वाले आए दिन उसे परेशान करते थे। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने विवाहिता के पति सोनू को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़ें:-


Bikaner: Married woman died under suspicious circumstances, Pehar side alleges she was electrocuted.

Bikaner . A case of death of a married woman resident of Vaidya Magharam Colony in Naya City police station area under suspicious circumstances has come to light. Regarding this, Pehar side has registered a case in Nayashahr police station. In this regard, the family members of the deceased demonstrated in front of the mortuary demanding the arrest of the accused. After which CO City Shravandas Sant, President of Madh Kshatriya Goldsmith Society Manish Lamba, Hukum Chand Soni talked to both the parties.

But the side of the deceased remained adamant about the arrest. The family members of the married woman allege that Manisha Soni was married to a young man named Sonu in 2021. Ever since her marriage, her in-laws used to harass Manisha every day. On Wednesday night, her brother got a call that Manisha was brought to the hospital. Where the doctors declared her dead.

The in-laws say that Manisha got electrocuted due to which she died, while the Pehar side has alleged that Manisha did not get electrocuted but suspicious marks were found on her hand. Manisha's family members have accused her of murder. CO Sadar Shravan Das Sant said that the married woman's family has reported in the police station that Manisha's in-laws used to harass her every day. On the report of family members, the police arrested the married woman's husband Sonu and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT