विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पेड़ पौधे पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पेड़ पौधे पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पेड़ पौधे पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

नोखा उपखंड क्षेत्र में  सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पेड़ पौधे लगाए गए। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे राजस्थान भर में संगठन के प्रदेश प्रभारी हरिसिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ओझा के निर्देश अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं इसी के तहत आज नोखा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पेड़ पौधे लगाए गए हैं।

जिसमें विभिन्न तरह के पेड़ पौधे लगाए गए हैं नीम पीपल बरकत आदि विभिन्न तरह के पेड़ पौधे लगाए गए हैं। जिस तरह मौसम में परिवर्तन हो रहा है। और भीषण गर्मी का दौड़ जारी है। इसमें कहीं ना कहीं पर्यावरण की अहम भूमिका है। जिस तरह आम लोगों के द्वारा हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। और पर्यावरण को नष्ट किया जा रहा है। जिससे वातावरण में प्रदूषण फैल चुका है। जिसके तहत विभिन्न तरह के विनाश के कार्य हो रहे हैं। इसी को देखते हुए पूरे राजस्थान भारतवर्ष में हरे सोने की क्रांति लाने के उद्देश्य से पेड़ पौधे लगाए गए हैं। और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा जिला सचिव अशोक पंचारिया गंगा गौशाला मंत्री कमल डागा  मनफुल शर्मा मुकेश मेघवाल किशन सिंह राठौड़ रूपाराम मेघवाल राजूराम सियाग रामस्वरूप सारण यह मौजूद रहे

Trees planted on World Environment Day, took oath to protect the environment

In Nokha subdivision area, social organization Jan Adhikar Sena planted trees at various places in the subdivision area on the occasion of World Environment Day. Giving information, the state treasurer of the organization Kanaram Sharma said that on the occasion of World Environment Day, trees are being planted on World Environment Day as per the instructions of the state in-charge of the organization Harisingh Chauhan, state president Narendra Ojha, all over Rajasthan, under this, trees have been planted at various places in Nokha area today.

In which various types of trees have been planted, various types of trees like Neem Peepal Barkat etc. have been planted. The way the weather is changing. And the race of severe heat is going on. The environment has an important role in this somewhere. The way green trees are being cut by the common people. And the environment is being destroyed. Due to which pollution has spread in the environment. Under which various types of destruction are being done. In view of this, trees have been planted with the aim of bringing a revolution of green gold in the whole of Rajasthan India. And this campaign will continue in future also. State Treasurer Kanaram Sharma, District Secretary Ashok Pancharia, Ganga Gaushala Minister Kamal Daga, Manful Sharma, Mukesh Meghwal, Kishan Singh Rathore, Ruparam Meghwal, Rajuram Siyag, Ramswaroop Saran were present.