कच्ची  बस्तियों में मीठी और नमकीन छाछ , पंखिया ,वस्त्रों और बिस्किट्स का वितरण किया: लाइफ फाउंडेशन शाखा

कच्ची  बस्तियों में मीठी और नमकीन छाछ , पंखिया ,वस्त्रों और बिस्किट्स का वितरण किया: लाइफ फाउंडेशन शाखा

कच्ची  बस्तियों में मीठी और नमकीन छाछ , पंखिया ,वस्त्रों और बिस्किट्स का वितरण किया: लाइफ फाउंडेशन शाखा

लाइफ फाउंडेशन शाखा,बीकानेर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए 2 जून को  संस्था की प्रदेशाधक्ष मंजुषा भास्कर ने बताया कि शिवबाड़ी के पास कच्ची  बस्तियों में मीठी और नमकीन छाछ , पंखिया ,वस्त्रों और बिस्किट्स का वितरण किया गया।। ‌  इस  कार्यक्रम में संस्था से जुड़े हुए   सदस्यों ने सहयोग किया और  कच्ची बस्ती में मौजूद सभी बच्चे और

बड़ो  में छाछ  का वितरण किया गया और  संस्था की प्रदेशाधक्ष मंजुषा भास्कर ने कहां की यह संस्था के लिए बहुत गर्व की बात है कि इस  दान पुण्य के कार्य में संस्था के सभी सदस्य अपना तन मन धन से सहयोग करते है।।  संस्था समाज सेवा के लिए हमेशा अग्रसर रहेगी।। उपस्थित कार्यकरिणी सदस्य शैली दुग्गल, सुजाता खत्री ,सूरज भास्कर, सुगम ,अंशी, करण, कबीर, धानी,रजनी गारू उपस्थित रहे  , निशिका , राज कालरा ,चांदनी महेता ,ने छाछ फल और खाद्य सामग्री मै सहयोग दिया , उनको भी धन्यवाद  अपनी अहम भूमिका निभाई सभी लोग जो वहां मौजूद थे सभी का दिल से आभार

Sweet and salty buttermilk, wings, clothes and biscuits distributed in slums: Life Foundation branch

Life Foundation branch, Bikaner, in view of the scorching heat, on June 2, the state president of the organization Manjusha Bhaskar said that sweet and salty buttermilk, wings, clothes and biscuits were distributed in slums near Shivbari. The members associated with the organization cooperated in this program and buttermilk was distributed among all the children and adults present in the slum and the state president of the organization Manjusha Bhaskar said that it is a matter of great pride for the organization that all the members of the organization cooperate with their body, mind and money in this charity work. The organization will always be at the forefront for social service. Executive members present were Shaili Duggal, Sujata Khatri, Suraj Bhaskar, Sugam, Anshi, Karan, Kabir, Dhani, Rajni Garu, Nishkha, Raj Kalra, Chandni Mehta contributed in the form of buttermilk, fruits and other food items, thanks to them too, they played an important role, heartfelt thanks to all the people who were present there