पुलिस की सख्ती के बावजूद बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाएं, आम आदमी परेशान
पुलिस की सख्ती के बावजूद बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाएं, आम आदमी परेशान
पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बाईक चोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है। शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं जो बाईक चोरी के लिहाज से सुरक्षित माना जा सके। कुछ ही सैकेंड्स के अंतराल में ये शातिर चोर आपके दुपहिया को गायब कर देते हैं।
शहर के अलग-अलग हिस्सों से सूचना के आधार पर कल तीन बाईक चोरी के मुकदमे दर्ज हुए हैं जिनमें एक कचहरी के पास, एक पीबीएम अस्पताल की स्टॉफ पार्किंग वहीं एक मामला गंगाशहर से है।
बाईक चोरी आम आदमी के लिए एक बड़ी मार साबित हो रही है। आर्थिक नुकसान के साथ ही रोजमर्रा के जीवन और रोजगार में भी इससे नुकसान होने की आशंका बनी रहती है। नशे के आदि होते जा रहे नौजवानों के लिए ये सबसे आसान रास्ता है अपने व्यसनों को पूरा करने का।