PM Narendra Modi: 8 जून को पीएम मोदी ले सकते हैं शपथ, 7 जून को होगी NDA की बैठक

PM Narendra Modi: 8 जून को पीएम मोदी ले सकते हैं शपथ, 7 जून को होगी NDA की बैठक

PM Narendra Modi: 8 जून को पीएम मोदी ले सकते हैं शपथ, 7 जून को होगी NDA की बैठक

Narendra Modi:  लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित हुआ, जिसमें एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है. एनडीए को 543 में से 293 सीटें मिलीं. इंडिया गठबंधन के खाते में 232 सीटें आई है. बीजेपी को सिर्फ 240 सीटें मिली हैं. 

पीएम मोदी तीसरी बार लेंगे शपथ 
एनडीए की आज बड़ी बैठक है, जिसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री ऐसे नेता बन जाएंगे, जो तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद पीएम बने. इसके पहले जवाहर लाल नेहरू के नाम है. 

दिल्ली में शाम 4 बजे NDA की बैठक बुलाई गई 
दिल्ली में शाम 4 बजे NDA की बैठक बुलाई गई है. इसमें जेडीयू प्रमुख नितीश कुमार, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू सहित अन्य नेता शामिल हैं. एनडीए के सहयोगियों से बातचीत के बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. इसमें सरकार के गठन और रूपरेखा पर चर्चा होगी. 

नितीश कुमार बुधवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. चंद्रबाबू नायडू भी दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकते हैं.

PM Narendra Modi: PM Modi can take oath on 8 June, NDA meeting will be held on 7 June

Narendra Modi: The result of the Lok Sabha elections was declared on 4 June, in which NDA has got majority. NDA got 293 seats out of 543. All India Alliance has got 232 seats. BJP has got only 240 seats.

PM Modi will take oath for the third time

NDA has a big meeting today, after which the process of government formation will begin. Prime Minister Narendra Modi will take oath as PM for the third time. Modi will become the second Prime Minister of the country, who became PM after winning the election for the third time. Before this, Jawaharlal Nehru's name is there.

NDA meeting called at 4 pm in Delhi

NDA meeting has been called at 4 pm in Delhi. JDU chief Nitish Kumar, TDP chief N Chandrababu Naidu and other leaders are included in it. After talks with NDA allies, a meeting of the Parliamentary Board will be held. In this, the formation and outline of the government will be discussed.

Nitish Kumar has reached Delhi on Wednesday. Chandrababu Naidu can also reach Delhi by afternoon.