अशोक गहलोत ने CM भजनलाल शर्मा को दी अनशन की चेतावनी, बोले- 'प्रशासन की हठधर्मिता...'
अशोक गहलोत ने CM भजनलाल शर्मा को दी अनशन की चेतावनी, बोले- 'प्रशासन की हठधर्मिता...'
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार रात करीब 1 बजे ट्वीट करते हुए सीएम भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) से जयपुर (Jaipur) में बनाए गए गांधी वाटिका म्यूजियम (Gandhi Vatika Museum) को जल्द शुरू करने की मांग की है. इस आग्रह के साथ उन्होंने एक चेतावनी भी दी है कि अगर यह कार्य जल्द नहीं किया गया तो गांधीवादियों को अनशन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
85 करोड़ में बनकर तैयार हुआ म्यूजियम
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने एक्स पर अपनी पोस्ट के साथ म्यूजियम की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी सरकार ने जयपुर के सेंट्रल पार्क (Jaipur Central Park) में गांधीजी के संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए करीब 85 करोड़ रुपये की लागत से गांधी वाटिका म्यूजियम बनाया, जिसका उद्घाटन 23 सितंबर 2023 को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया था. '
हमारी सरकार ने जयपुर के सेंट्रल पार्क में गांधीजी के संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए करीब 85 करोड़ रुपये की लागत से गांधी वाटिका म्यूजियम बनाया जिसका उद्घाटन 23 सितंबर 2023 को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे एवं कांग्रेस के पूर्व… pic.twitter.com/X89McNfu5k — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 10, 2024
चुनाव की वजह से म्यूजियम ओपनिंग में देरी
पूर्व सीएम गहलोत ने लिखा, 'पहले प्रशासन के चुनावों में व्यस्त होने के कारण इसे आमजन के लिए शुरू नहीं किया था. परन्तु अब तो लोकसभा चुनाव भी हो चुके हैं, एवं नई सरकार को 6 महीने से अधिक का समय हो गया है. ऐसे में अभी तक गांधी वाटिका म्यूजियम को शुरू ना किया जाना समझ के परे है. मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह करना चाहता हूं कि जयपुर में बने इस आकर्षक म्यूजियम को अविलंब शुरू किया जाए. ऐसा ना हो कि प्रशासन की इस हटधर्मिता के खिलाफ गांधीवादियों को गांधी वाटिका शुरू करने के लिए अनशन करने पर मजबूर होना पड़े.
सफल भर्ती परीक्षा
उज्ज्वल भविष्य की आस !
राजस्थान में सरकार द्वारा अल्पसमय के कार्यकाल में भर्ती परीक्षाओं को लेकर उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। #RajCMO#CMORajasthan#GovernmentJob pic.twitter.com/B5nC20nCsA — CMO Rajasthan (@RajCMO) June 10, 2024
41 हजार 413 पदों पर नकली भर्तियां
अशोक गहलोत के इस आग्रह पर अभी तक राजस्थान सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही प्रदेश के सीएम भजन लाल शर्मा तेजी से कार्य करने में जुटे हैं. उन्होंने दिल्ली से लौटते ही सीएमओ में अधिकारियों के साथ मीटिंग की और प्रदेशभर में जारी भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने और 41 हजार नए पदों पर भर्तियां शुरू करने के आदेश दिए हैं. इस खबर से युवाओं में खुशी है, और अब वो आवेदन करने और डेट्स जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
Ashok Gehlot warned CM Bhajanlal Sharma of hunger strike, said- 'Administration's stubbornness...'
Former Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot tweeted at around 1 pm on Monday night and demanded CM Bhajan Lal Sharma to start the Gandhi Vatika Museum built in Jaipur soon. Along with this request, he has also given a warning that if this work is not done soon, then the Gandhians will be forced to fast.
Museum completed in 85 crores
Congress leader Ashok Gehlot shared some pictures of the museum with his post on X and wrote, 'Our government built the Gandhi Vatika Museum at a cost of about Rs 85 crore to convey Gandhiji's message to the new generation in Jaipur Central Park, which was inaugurated on 23 September 2023 by Leader of Opposition in Rajya Sabha and Congress President Mallikarjun Kharge and former Congress President Rahul Gandhi. '
Delay in museum opening due to elections
Former CM Gehlot wrote, 'Earlier, due to the administration being busy in elections, it was not opened for the general public. But now the Lok Sabha elections are over, and the new government has been in power for more than 6 months. In such a situation, not starting the Gandhi Vatika Museum till now is beyond comprehension. I would like to request Chief Minister Bhajanlal Sharma to start this attractive museum built in Jaipur without any delay. It should not happen that Gandhians are forced to go on a hunger strike to start Gandhi Vatika against this stubbornness of the administration.
Fake recruitments on 41 thousand 413 posts
There has been no response from the Rajasthan government on this request of Ashok Gehlot. However, since the completion of the Lok Sabha elections, the state's CM Bhajan Lal Sharma has been working fast. As soon as he returned from Delhi, he held a meeting with the officials in the CMO and has ordered to speed up the ongoing recruitment process across the state and start recruitment on 41 thousand new posts. The youth are happy with this news and are now waiting to apply and get the dates released.