पत्नी ने जहर देकर पति की हत्या की कोशिश, मामला दर्ज, जांच शुरू
पत्नी ने जहर देकर पति की हत्या की कोशिश, मामला दर्ज, जांच शुरू
बीकानेर: रिश्तों का गला घोंटने की खबर सामने आयी है। पत्नी द्वारा पति को पानी के साथ जहर दे दिया गया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी। मामला पूगल क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में 2 एडी निवासी नगाराम पुत्र दुजाराम मेघवाल ने अपनी पत्नी पवनी पुत्री मोबताराम मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है।
घटना 2 एडी मकान प्रार्थी के 4 जून की दोपहर की है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे जान से मारने की नियत से पानी के साथ जहर दे दिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Wife tried to kill husband by poisoning him, case registered, investigation started
Bikaner: News of strangling of relations has come to light. The wife poisoned the husband with water. Due to which his health deteriorated. The matter is related to Pugal area. In this regard, Nagaram son of Dujaram Meghwal, resident of 2 AD, has registered a case against his wife Pawan daughter Mobtaram Meghwal.
The incident took place on the afternoon of June 4 at the applicant's house in 2 AD. The applicant told that his wife poisoned him with water with the intention of killing him. Due to which his health deteriorated. The police have registered a case on the basis of the applicant's report and started investigation.