डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन।

डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन।

डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

बीकानेर आज रेल्वे स्टेडियम बीकानेर में 30 वी डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच टीम पाबूबारी और टीम जसोलाई के बीच हुआ आज प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तेजाराम मेघवाल ने किया तेजराम मेघवाल ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा खेल के माध्यम से समाज के युवाओ को आगे आने का मौका मिलेगा और खेल के माध्यम से समाज में छुपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है आज जिले के खेलते हुए कल राज्य और फिर एक दिन ऐसे ही राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अपनी पहचान बनाते है और खेल के माध्यम समाज के बच्चो को प्रोत्साहन भी मिलता है और समय समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।
आज की इस प्रतियोगिता में डॉ सीताराम महरिया, एड. जोगेन्द्र जोइया, पुर्व पार्षद मूलचंद जनागल, आयोजक हेमंत, मनीष लगा, केसरी चन्द जनागल, एड. मनोज, मगनलाल पंवार, मनोज, पार्षद प्रफुल हटीला उपस्थित रहे।

Inauguration of Dr. Bhim Rao Ambedkar Meghwal Samaj Cricket Competition

Bikaner Today the first match of the 30th Dr. Bhim Rao Ambedkar Meghwal Samaj Cricket Competition was held between Team Pabubaari and Team Jasolai at Railway Stadium Bikaner. Today the competition was inaugurated by Chief Guest Tejaram Meghwal. Tejaram Meghwal while encouraging the players said that the medium of the game Through this, the youth of the society will get a chance to come forward and through sports, the hidden talents of the society will get a chance to come forward. Today by playing in the district, tomorrow in the state and then one day at the national level, the players make their identity and through sports. Children of middle class also get encouragement and such events should be organized from time to time.
In today's competition, Dr. Sitaram Mahariya, Ed. Jogendra Joia, former councilor Moolchand Janagal, organizers Hemant, Manish Laga, Kesari Chand Janagal, Ed. Manoj, Maganlal Panwar, Manoj, Councilor Praful Hatila were present.