बिना ओटीपी ही खाते से पार हो गए हजारों रुपए
बिना ओटीपी ही खाते से पार हो गए हजारों रुपए
बीकानेर। खाते से बिना ओटीपी 99999 रुपए निकालने का मामला नोखा थाने में दर्ज हुआ है। साधूना निवासी पन्नाराम जाट ने नोखा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह खेती बाडी व ट्रक ड्राइवरी का कार्य करता है। उसका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा नोखा मे हैं।
7 मई, 24 को उसके खाता में कुल 127000 रुपए थे, जिसमें से इसी दिन शाम 8 बजकर 13 मिनट से 8 बजकर 14 मिनट के बीच मेरे खाते से लगातार 5 ट्रांजेक्शन में 99999 रु डेबिट होने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया। उसके बाद उसने उसी दिन साइबर हैल्पलाइन पर 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की।
उसके बाद दूसरे दिन सुबह साइबर क्राइम बीकानेर के नंबर पर शिकायत दर्ज की। उसके बाद उसने अपने बैंक जाकर खाता होल्ड करवा दिया था। इस प्रकार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे खाते में से बिना किसी आटीपी या लिंक आदि मुझे मेरे खाते से बिना अनुमति से 99,999 रुपए निकाल लिए।
Thousands of rupees crossed from account without OTP
Bikaner. A case of withdrawal of Rs 99999 from the account without OTP has been registered in Nokha police station. Sadhuna resident Pannaram Jat gave a report at Nokha police station and said that he works as a farmer and truck driver. His account is in Bank of Baroda branch Nokha.
On May 7, 24, there was a total of Rs 127000 in his account, out of which on the same day, between 8:13 pm and 8:14 pm, a message came on his mobile that Rs 99999 was debited from my account in 5 consecutive transactions. She then lodged an online complaint on the cyber helpline number 1930 on the same day.
After that, the next day morning a complaint was lodged on Cyber Crime Bikaner number. After that he went to his bank and got the account put on hold. Thus, an unknown person withdrew Rs 99,999 from my account without my permission, without any ATP or link etc.