भारतीय रिज़र्व बैंक ने मनाया वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 – महिलाओं के लिए आर्थिक समझदारी पर जोर

भारतीय रिज़र्व बैंक ने किया वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का आयोजन... ..
भारतीय रिजर्व बैंक प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल 2025 में भी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 24 फरवरी से मना रहा है। आज पांचू पंचायत समिति में वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति पांचू के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी किशन कुमार वर्मा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पांचू ब्रांच मैनेजर नवीन कुमार चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर सुमन खड़गावत, महिला अधिकारीता विभाग से रश्मि कल्ला उपस्थित रहे
वित्तीय साक्षरता सप्ताह अभियान के माध्यम से राजीविका एवं SHG समूह से जुड़ी महिला के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दे रहा है। इस वर्ष का थीम है वित्तीय समझदारी- समृद्ध नारी। आयोजन कर्ता आरोह फाउंडेशन के वित्तीय साक्षरता केंद्र पांचू के वित्तीय साक्षरता सलाहकार महावीर जालप ने जानकारी देते हुए कहा कि अपनी प्राथमिकताएं सही तरह से निर्धारित करें। समझदार बनें, वित्तीय अनुशासन का पालन करें। जैसे सैलरी आ गई तो सबसे पहले बचत करें, निवेश करें। अपने महीने का बजट बनाएं और बचत करें। ये कभी ना करें कि पहले खर्च करें फिर बचाएं। ग्राहकों को अपने अधिकार और कर्तव्य के लिए सजग रहने की सलाह दी गई।
नवीन कुमार चौधरी ने महिलाओं को साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम के प्रति सजग किया
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी किशन लाल वर्मा ने बताया कि महिलाएं अपने घरेलू कार्यों में छोटी-छोटी बचत की कोशिश करके एक बड़े रूप में बचत कर सकती है
सुमन खड़गावत ने और रश्मि कल्ला ने भी महिलाओं को अपने घरेलू बजट बनाने और घरेलू बजट के आधार पर निवेश करने पर बताया और कहा कि महिलाएं भी पूरे महीने का बजट बनाकर और बजट के हिसाब से चले तो एक बड़े रूप में सेविंग कर सकती है
Reserve Bank of India organized Financial Literacy Week 2025... ..
Like every year, Reserve Bank of India is celebrating Financial Literacy Week from 24th February this year 2025. Today, a program was organized in Panchu Panchayat Samiti on the theme of Financial Awareness Prosperous Women, in which the chief guest was Additional Administrative Officer of Panchayat Samiti Panchu Kishan Kumar Verma, State Bank of India Panchu Branch Manager Naveen Kumar Chaudhary, Supervisor Suman Khadgawat from Women and Child Development Department, Rashmi Kalla from Women Empowerment Department.
Financial literacy week is promoting financial literacy among women associated with Rajivika and SHG groups through the campaign. This year's theme is Financial Awareness - Prosperous Women. Mahavir Jalap, Financial Literacy Advisor of Financial Literacy Center Panchu of the organizer Aaroha Foundation, while giving information, said that set your priorities correctly. Be smart, follow financial discipline. Like if the salary comes, then first of all save, invest. Make your monthly budget and save. Never do this that first spend and then save. Customers were advised to be aware of their rights and duties.
Naveen Kumar Chaudhary made women aware of cyber fraud and cyber crime.
Additional Administrative Officer Kishan Lal Verma said that women can save big by trying to save small things in their household chores.
Suman Khadgawat and Rashmi Kalla also told women about making their household budget and investing on the basis of the household budget and said that women can also save big by making a budget for the entire month and working according to the budget.