हैप्पीनेस वेव सेमिनार मे छात्रों ने सीखा खुश रहना, सफल होना है तो खुश रहें - डॉ. अर्पिता गुप्ता

हैप्पीनेस वेव सेमिनार मे छात्रों ने सीखा खुश रहना, सफल होना है तो खुश रहें - डॉ. अर्पिता गुप्ता

हैप्पीनेस वेव सेमिनार मे छात्रों ने सीखा खुश रहना, सफल होना है तो खुश रहें - डॉ. अर्पिता गुप्ता |

बीकानेर|व्यास कॉलोनी स्थित ए यू फाउंडेशन के तत्वाधान में छात्रों के लिए "हैप्पीनेस वेव" शीर्षक पर मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित की गई|
कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ.अर्पिता गुप्ता मुख्य वक्ता रही| कार्यक्रम का आरंभ ॐ उच्चारण व गायत्री मंत्र के साथ किया गया| डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा की इस तरह के सेमिनार छात्रों के लिए जीवन बदलने का अनुभव देते  और उनको जीवन की व्यावहारिक सच्चाइयों को सीखने और एक बेहतर इंसान बनने में मदद करते है । उन्होंने कहा अपनी स्थायी ख़ुशी की खोज करें और ईश्वर के करीब आएँ।


डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों को एक नया दृष्टिकोण दिया जिनकी सहायता से विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सके। हर किसी के जीवन में सुख-दुःख, धूप-छाँव की तरह आते-जाते रहते हैं। हमें हमेशा अपने जीवन में खुश रहना चाहिए और ऐसे कार्यों को ही करना चाहिए जिसको करने में मन लगे, क्योंकि खुशी के साथ किया गया हर कार्य मानव को जीवन में जीने की प्रेरणा और सफलता देता  है। 

कार्यक्रम में केंद्र अधीक्षक हसन खान जी ने फाउंडेशन की जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन द्वारा रोजगार हेतु छात्र को 3 महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है और साथ ही समय-समय पर अलग-अलग विषयों पर मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित कर उनका सर्वांगीण विकास किया जाता है | 
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षिका शिवांगी भारद्वाज द्वारा किया गया| कार्यक्रम में  राजीव,पूजा सोनी,लक्ष्य,आरती,नैना,ज़ाकिर,राखी आदि विद्यार्थीयों ने अपनी दैनिक जीवन की समस्याओं से संबंधी कई प्रश्न किये जिसका डॉ. गुप्ता ने जवाब देकर समाधान किया|
कार्यक्रम के अंत मे शिवांगी भारद्वाज ने डॉ. अर्पिता गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेट कर आभार व्यक्त किया

In Happiness Wave Seminar, students learned to be happy, if you want to be successful then be happy - Dr. Arpita Gupta.

Bikaner: A motivational seminar titled "Happiness Wave" was organized for the students under the aegis of AU Foundation located at Vyas Colony.
Social worker Dr. Arpita Gupta was the main speaker in the program. The program started with Om chanting and Gayatri Mantra. Dr. Arpita Gupta said that such seminars provide a life changing experience to the students and help them learn the practical truths of life and become a better person. He said, search for your permanent happiness and come closer to God.


Dr. Gupta gave a new perspective to the students with the help of which they could bring positive changes in their lives. Happiness and sorrow come and go in everyone's life like sunshine and shade. We should always be happy in our life and should do only such work which we feel like doing, because every work done with happiness gives inspiration and success to the human being to live life.

In the program, Center Superintendent Hasan Khan ji, while giving information about the Foundation, said that the Foundation provides 3 months skill development training to the students for employment and also organizes motivational seminars on different subjects from time to time for their all-round development. goes.
The program was conducted by instructor Shivangi Bhardwaj. In the program, students like Rajeev, Pooja Soni, Lakshya, Aarti, Naina, Zakir, Rakhi etc. asked many questions related to the problems of their daily life, which Dr. Gupta answered and solved.
At the end of the program, Shivangi Bhardwaj expressed her gratitude by presenting a memento to Dr. Arpita Gupta.