संविधान निर्माता की जयंती पर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील

 0
संविधान निर्माता की जयंती पर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील

संविधान निर्माता की जयंती पर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील

बीकानेर। पूरे भारत में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं, इसी क्रम में रविवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सखा संगम संस्थान के बैनर तले नगर निगम के वार्ड 75 रामपुरिया हवेलियों के आगे एक भव्य  कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें उपस्थित सभी ने शपथ लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक रहकर मतदान करवाने की बात पर बल दिया। इस अवसर पर स्थानीय पूर्व पार्षद सुनील बांठिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान होने पर ही सही लोकतंत्र स्थापित हो सकेगा। संस्था अध्यक्ष एनडी रंगा ने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाया जायेगा।  बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान होने पर ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है।

यह खबर भी पढ़ें:-  सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना ने मनाई 134 भीमराव अंबेडकर जयंती - 

समाजसेवी मनोज कुमार मोदी ने कहा कि अपने घर परिवार एवं मित्रों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने की परंपरा डाले जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा। भारतीय जनता मजदूर संघ जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि अपने विवेक से अवश्य मतदान करें जिससे सही व्यक्ति का चयन होगा। इस अवसर  पर पत्रकार सैयद अख्तर अली चूड़ीगर ने कहा कि 19 अप्रैल को सर्व प्रथम मतदान करके ही आगे की दिनचर्या में व्यस्त होवे। मानव अधिकार आयोग सुरक्षा परिषद आयोग के बीकानेर संभाग प्रभारी जय सिंह चौहान ने  मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।


सेवानिवृत्त कर्मचारी के.के.सोनी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मिशन के तहत कार्य करें। व्यवसायी अनिल पाहूजा ने जलपान करने से पहले मतदान करने  की मतदाताओं से अपील की। इस अवसर पर पूनम मोदी ,दिलीप कुमार मोदी, गोवर्धन जोशी, देवेश भाटी, विजय शंकर गहलोत आदि मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें:-  केंद्र की पिछली सरकारों ने बाबा साहब की विरासत को मिटाने का प्रयास किया :मेघवाल - 

Appeal to all voters to vote on the birth anniversary of the creator of the Constitution

Bikaner. Various programs are being organized all over India to make voters aware, in this sequence, on Sunday, on the birth anniversary of Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar, a grand program was organized in front of Ward 75 Rampuria Havelis of Municipal Corporation under the banner of Sakha Sangam Sansthan. to be done .

In which everyone present took oath and emphasized on getting as many voters as possible to remain aware and vote. On this occasion, former local councilor Sunil Banthia said that true democracy can be established only with maximum voting. Organization President ND Ranga said that by running a campaign on April 19, maximum voting will be done. Bank employee leader Sunil Dutt Nagal said that building a healthy nation is possible only with maximum voting.


Social worker Manoj Kumar Modi said that inculcate the tradition of getting as many votes as possible in your family and friends, which will strengthen democracy. Bharatiya Janata Mazdoor Sangh District President Trilok Singh Chauhan said that one must vote as per his conscience so that the right person will be selected. On this occasion, journalist Syed Akhtar Ali Chudigar said that people should be the first to vote on 19th April and get busy in the future. Human Rights Commission Security Council Commission's Bikaner division in-charge Jai Singh Chauhan appealed to the voters to vote as much as possible.


Retired employee KK Soni said that work should be done under the mission to make voters aware about voting. Businessman Anil Pahuja appealed to voters to cast their vote before having refreshments. Poonam Modi, Dilip Kumar Modi, Govardhan Joshi, Devesh Bhati, Vijay Shankar Gehlot etc. were present on this occasion.