बीकानेर: श्री पुष्करणा ब्राह्मण आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास समिति ने स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए अभियान का शुभारंभ किया

 0
बीकानेर: श्री पुष्करणा ब्राह्मण आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास समिति ने स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए अभियान का शुभारंभ किया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: श्री पुष्करणा ब्राह्मण आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास समिति ने स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए अभियान का शुभारंभ किया

बीकानेर। आरटीई के तहत स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए समाज मे जागरुकता लाने के उद्देश्य से श्री पुष्करणा ब्राह्मण आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास समिति एक कार्यालय का संचालन करेगी। इस कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ शिक्षा विभाग में  संयुक्त निदेशक कार्मिक रमेश हर्ष,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद अजय जोशी और श्रीबल्लभ पुरोहित मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि शिक्षा के अधिकार विषय पर समाज में जागरूकता का अभाव है।


यह खबर भी पढ़ें:- संविधान निर्माता की जयंती पर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील - 

जिसके चलते उसका लाभ समाज के बच्चों का मनचाही स्कूलों में प्रवेश नहीं हो पाता। समिति की यह पहल अनुकरणीय है। जिसके जरिए अधिक अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल पाएगा। समिति के वीरेन्द्र किराडू नहीं बताया कि समिति की ओर से प्रतिदिन कार्यालय में बच्चों के अभिभावकों को इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी तथा दस्तावेजों की खानापूर्ति करवाने का काम किया जाएगा।


यह खबर भी पढ़ें:- सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना ने मनाई 134 भीमराव अंबेडकर जयंती - 

 साथी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर सचिव अनिल पुरोहित, दिलीप जोशी,सुभाष जोशी,शिवशंकर व्यास,रामकुमार पुरोहित,सुशील आचार्य,विनय किराडू,गणेश व्यास,केशव बिस्सा,अविकांत पुरोहित,महेन्द्र जोशी,नवरतन व्यास,विक्रम व्यास आदि मौजूद रहे।

Bikaner: Shri Pushkarna Brahmin Economic and Educational Development Committee launches campaign for free admission in schools

Bikaner. Shri Pushkarna Brahmin Economic and Educational Development Committee will run an office with the aim of creating awareness in the society for free admission in schools under RTE. This office was formally inaugurated by Ramesh Harsh, Joint Director Personnel in the Education Department, Sunil Boda, Additional District Education Officer. On this occasion, special guests educationists Ajay Joshi and Shri Ballabh Purohit were present. During the program, the guests said that there is a lack of awareness in the society on the subject of right to education.

Due to which the children of the benefited society are not able to get admission in the schools of their choice. This initiative of the committee is exemplary. Through which more children will be able to benefit from it. Veerendra Kiradu of the committee said that the committee will provide information to the parents of the children every day in the office and work will be done to get the documents completed.

More publicity will be spread through social media and other mediums. On this occasion, Secretary Anil Purohit, Dilip Joshi, Subhash Joshi, Shivshankar Vyas, Ramkumar Purohit, Sushil Acharya, Vinay Kiradu, Ganesh Vyas, Keshav Bissa, Avikant Purohit, Mahendra Joshi, Navratan Vyas, Vikram Vyas etc. were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT