सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना ने मनाई 134 भीमराव अंबेडकर जयंती

 0
सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना ने मनाई 134 भीमराव अंबेडकर जयंती

सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना ने मनाई 134 भीमराव अंबेडकर जयंती


नोखा डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती आज बड़े ही हर और उल्लास के साथ में मनाई गई है। विभिन्न संगठनों के द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प माला चढाकर उन्हें नमन कर उनकी जयंती मनाई गई है। इसी क्रम में सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के द्वारा भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती मनाई गई है। सर्वप्रथम संगठन के पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबासाहेब की मूर्ति पर पुष्प माला चढाकर उन्हें याद करते हुए नमन किया है।


यह खबर भी पढ़ें:-  केंद्र की पिछली सरकारों ने बाबा साहब की विरासत को मिटाने का प्रयास किया :मेघवाल - 

साथ ही संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा है कि बाबा साहेब की वजह से ही आज हम सभी को मौलिक अधिकार मिले हुए हैं। चाहे वह आरक्षण का अधिकार हो। चाहे महिला अधिकार हो। चाहे किसी भी तरह के अधिकार हो। बाबासाहेब ने हर वर्ग को समानता का अधिकार देने के लिए विभिन्न तरह के अहम फैसले लिए हैं। जिनकी वजह से ही आज हम इस आजाद देश आजाद भारत में खुले में सांस ले रहे हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह है डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जिन्होंने सभी को समानता का अधिकार दिलाया है।

जिसमें आज सभी ने बाबा साहेब की जयंती बड़े ही हर और उल्लास के साथ मनाई है।जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, बीकानेर जिला सचिव मालचंद सारस्वत, कार्यकारिणी सदस्य शिव नाई ,तहसील सचिव निशा प्रजापत, पण्डित राधेश्याम महाराज, दावा ग्राम अध्यक्ष रणजीत सिंह  ,माडिया ग्राम अध्यक्ष रामदयाल विश्नोई,पार्षद  चम्पाराम नायक, लाधुराम नायक, गजानंद जस्सू,  महेश पारीक,तहसील सचिव पवन भार्गव आदि मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें:-  राजस्थान में महिला के कपडे उतार पूरे गांव में घुमाया, कसूर इतना वो प्यार करती थी -

Social organization Jan Adhikar Sena celebrated 134th Bhimrao Ambedkar birth anniversary.


Nokha: The 134th birth anniversary of Dr. Babasaheb Bhimrao Ambedkar has been celebrated today with great pomp and gaiety. Various organizations have celebrated the birth anniversary of Baba Saheb Bhimrao Ambedkar by offering floral garlands and paying homage to him. In the same sequence, the 134th birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar has also been celebrated by the social organization Jan Adhikar Sena. First of all, the officials and workers of the organization paid homage to Baba Saheb by placing a garland on his statue and remembering him.


Also, the state treasurer of the organization, Kanaram Sharma has said that it is because of Baba Saheb that today we all have fundamental rights. Be it the right to reservation. Be it women's rights. No matter what kind of rights there are. Babasaheb has taken various important decisions to give equal rights to every class. Because of which today we are breathing freely in this free country, free India. The biggest reason for which is Dr. Babasaheb Bhimrao Ambedkar who has given the right to equality to everyone.


In which today everyone has celebrated Baba Saheb's birth anniversary with great enthusiasm. In which State Treasurer Kanaram Sharma, Bikaner District Secretary Malchand Saraswat, Executive Member Shiv Nai, Tehsil Secretary Nisha Prajapat, Pandit Radheshyam Maharaj, Dawa Village President Ranjit Singh, Madia Village President Ramdayal Vishnoi, Councilor Champaram Nayak, Ladhuram Nayak, Gajanand Jassu, Mahesh Pareek, Tehsil Secretary Pawan Bhargava etc. were present.