बीकानेर: व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद. दो गिरफ्तार

बीकानेर: व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद. दो गिरफ्तार

बीकानेर: व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद. दो गिरफ्तार

बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की साइबर सेल और डीएसटी को इत्तला मिली थी शहर में युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं। वे किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। 

पुलिस छानबीन कर ऐसे युवकों का पता लगाने में जुट गई। इस दौरान पता चला कि दो युवक कैंपर गाड़ी लेकर कैमल फार्म हाउस के पास घूम रहे हैं। पुलिस वहां पहुंची तो एक युवक भाग गया। मौके पर बंगला नगर में बीएसटीसी कॉलेज के पीछे रहने वाला मूलचंद सारण पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल बरामद हुई।

 इसी तरह दो अन्य युवकों के शिवबाड़ी एरिया में बोलेरो कैंपर लेकर घूमने की जानकारी मिली। पुलिस वहां पहुंची दोनों युवक गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने रिडमलसर सिपाहियान निवासी अमन भाटी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। अमन के पास से मैग्जीन वाली पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह खबर भी पढ़ें:-

Bikaner: Vyas Colony police station recovered two pistols and one live cartridge. two arrested
 
Bikaner. Vyas Colony police station has recovered two pistols and one live cartridge and arrested two accused. Cyber cell of the district police and DST had received information that youths were roaming around with weapons in the city. They can commit any crime.
 
The police started investigating and locating such youth. During this time it came to light that two youths were roaming near the Camel Farm House with a camper vehicle. When the police reached there, a young man ran away. Moolchand Saran, who lives behind BSTC College in Bangla Nagar, was caught on the spot. On searching him a pistol was recovered.
 
  Similarly, information was received about two other youths roaming in Shivbari area with a Bolero camper. Police reached there, both the youth got down from the car and started running away. Police caught Aman Bhati, resident of Ridmalsar Sipahiyan, while his companion absconded. A pistol with magazine and live cartridge has been recovered from Aman. Police have registered a case against both the youths.