जिस पोते के जन्म पर दादी ने मिठाई बाटी, उसी ने सरिया से सिर फोड़कर मार डाला

जिस पोते के जन्म पर दादी ने मिठाई बाटी, उसी ने सरिया से सिर फोड़कर मार डाला

जिस पोते के जन्म पर दादी ने मिठाई बाटी, उसी ने सरिया से सिर फोड़कर मार डाला

जिस पोते के जन्म पर दादी ने लड्डू-मिठाई बंटवाए थे, क्या पता था वही पोता अपनी दादी को मार डालेगा। राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके से सनसनीखेज खबर आ रही है । पुलिस ने इस मामले में नाबालिग पोते और 21 साल के उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। दोनों ने घर में जेवर और कैश लूट थे। दादी को उसका पता चल गया था , इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

70 साल की दादी के लिए हैवान बन गया पोता...
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि ननकी देवी जिनकी उम्र 70 साल थी, वह झोटवाड़ा की शिल्प कॉलोनी इलाके में अपने तीन बेटों , बहू और पोते पोतियो के साथ रह रही थी । 10 मेंई को घर में नानकी देवी और उनका नाबालिक पोता ही मौजूद था ।‌इस दौरान जब नानकी देवी का एक बेटा शाम को घर लौटा तो मां को फर्श पर खून से लथपथ हालत में पड़े पाया। उसने अन्य भाइयों को सूचना दी और मां को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक मां की मौत हो चुकी थी।

पोते ने दोस्त शहजाद के साथ मिलकर बनाई थी खौफनाक प्लानिंग
जिस कमरे में नानकी देवी रहती थी, उस कमरे में रखें संदूक का ताला तोड़कर पोता करीब 3 लाख रुपए के जेवर और ₹100000 कैश लेकर फरार हो गया था। परिवार के लोगों ने पोते के खिलाफ रिपोर्ट दी थी । अब पता चला कि पोते के साथ उसका दोस्त शहजाद भी था। दोनों ने मिलकर दादी को मार डाला।

दूसरे पोते ने दर्ज कराई आरोपी के खिलाफ एफआईआर
ननकी देवी के पोते सुरेश कुमावत ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब पुलिस ने दोनों हत्यारे को पकड़ लिया है । सुरेश ने पुलिस को बताया कि कुछ महीना पहले भी पोते ने दादी की अलमारी से ढाई लाख रुपए कैश चोरी किए थे, लेकिन इस बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी । परिवार के लोगों ने उसे डांट लगाई थी और उसके बाद उसने काफी पैसा वापस लौटा दिया था । लेकिन अपने मौज और शौक के लिए अब उसने दादी को ही रास्ते से हटा दिया।

यह खबर भी पढ़ें:-

The grandson on whose birth grandmother distributed sweets was killed by breaking his head with a bar.

Who knew that the grandson on whose birth grandmother had distributed laddus and sweets would kill his grandmother. Sensational news is coming from Jhotwara police station area of the capital Jaipur. The police have arrested the minor grandson and his 21-year-old friend in this case. Both of them looted jewelery and cash from the house. Grandmother came to know about him, so he committed this crime and ran away.

Grandson became a monster for 70 year old grandmother...
Jhotwara police station said that Nanaki Devi, who was 70 years old, was living with her three sons, daughter-in-law and grandchildren in the Shilp Colony area of Jhotwara. On May 10, only Nanaki Devi and her minor grandson were present in the house. During this time, when one of Nanaki Devi's sons returned home in the evening, he found his mother lying on the floor in a pool of blood. He informed the other brothers and the mother was taken to the hospital but by then the mother had died.

Grandson had made a dreadful plan with his friend Shahzad.
The grandson broke the lock of the box in the room where Nanaki Devi lived and ran away with jewelery worth Rs 3 lakh and Rs 100,000 in cash. Family members had filed a report against the grandson. Now it came to light that his friend Shahzad was also with the grandson. Both of them together killed the grandmother.

Second grandson lodged FIR against the accused
Suresh Kumawat, grandson of Nanki Devi, had filed a murder report. Now the police has caught both the murderers. Suresh told the police that a few months ago the grandson had stolen Rs 2.5 lakh in cash from his grandmother's cupboard, but the police was not informed about it. The family members scolded him and after that he returned a lot of the money. But for his own pleasures and hobbies, he has now pushed his grandmother out of the way.