बीकानेर में आत्महत्या रोकने के लिए बड़ा कदम इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर का शुभारंभ

पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में बीकानेर में इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर की शुरुआत, आत्महत्या और नशा मुक्ति के लिए बड़ा अभियान।

 0
बीकानेर में आत्महत्या रोकने के लिए बड़ा कदम  इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर का शुभारंभ
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर में आत्महत्या रोकने के लिए बड़ा कदम — इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर का शुभारंभ

बीकानेर, 11 जुलाई 2025।
आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर का शुभारंभ बीकानेर में किया गया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि हत्या से कहीं ज्यादा आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं।

गौड़ी पार्श्वनाथ सभागार में आयोजित इस समारोह में ओमप्रकाश ने लोगों से आह्वान किया कि "धैर्य रखें, ये समय भी निकल जाएगा।" उन्होंने आत्महत्या के मुख्य कारणों में कर्ज, पारिवारिक कलह और नशा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सभी को मिलकर नशे की रोकथाम और भावनात्मक सहयोग के लिए काम करना होगा।

कार्यक्रम में सुसाइड फ्री यूनिवर्स संकल्प समिति और पुलिस प्रशासन ने आत्महत्या मुक्ति अभियान के लिए एक साथ काम करने की घोषणा की। इस अवसर पर विजय बाफना को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया।

राष्ट्रीय संयोजक बच्छराज लूणावत ने बताया कि अब तक नौ लाख से अधिक लोगों को आत्महत्या न करने की शपथ दिलाई जा चुकी है। पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री रिद्धकरण सेठिया ने कहा कि सेंटर में योग गुरु संजीव कश्यप और मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ असवाल निःशुल्क सेवाएं देंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, भगवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभुप्रेमी सहित कई गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षाविद् सुरेन्द्र डागा ने किया तथा विजय बाफना ने आभार व्यक्त किया