देश के पहले राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय का बीकानेर के जयमलसर में लोकार्पण

राजस्थान के बीकानेर के जयमलसर में देश का पहला राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर लोकार्पित, बेटियों को मिलेगा आधुनिक सैनिक प्रशिक्षण।

 0
देश के पहले राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय का बीकानेर के जयमलसर में लोकार्पण
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

देश का पहला राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय बीकानेर के जयमलसर में लोकार्पित

बीकानेर, 11 जुलाई 2025।
राजस्थान ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश के पहले राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय का भव्य लोकार्पण बीकानेर के जयमलसर में किया। यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शिता और बेटियों को सशक्त बनाने के संकल्प का परिणाम है।

इस गौरवशाली अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधिवत उद्घाटन किया। विद्यालय का निर्माण रामनारायण राठी चेरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता की ओर से भामाशाह पूनमचंद राठी द्वारा ₹108 करोड़ की लागत से कराया गया है।

यह विद्यालय बेटियों को घुड़सवारी, शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल सहित कुल 13 प्रकार की सैनिक और खेल प्रशिक्षण सुविधाएँ देगा। इससे बेटियां भी अब देश की रक्षा सेवाओं में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगी।

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा, "यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साहसी निर्णय का परिणाम है, जिससे बेटियों को समान अवसर मिलेंगे। राठी परिवार का योगदान अनुकरणीय है।"
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, "राजस्थान की बेटियां भी अब कर्नल व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी जैसी वीरांगनाओं की तरह देश का नाम रोशन करेंगी।"

विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने इसे सामाजिक चेतना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा, "यह एक नए युग का आरंभ है, जहाँ नारी शक्ति राष्ट्र रक्षा में आगे बढ़ेगी।"

समारोह में उद्योगपति बिट्ठल दास मूंदड़ा, पूनमचंद राठी, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।