पत्रकारों से अभद्रता पर गरमाया बीकानेर, IG पासवान ने दिए जांच और कार्रवाई के आदेश

बीकानेर में पुलिस द्वारा पत्रकारों से की गई धक्का-मुक्की और अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ पत्रकारों ने विरोध जताया, पुलिस को सौंपा गया ज्ञापन।

 0
पत्रकारों से अभद्रता पर गरमाया बीकानेर, IG पासवान ने दिए जांच और कार्रवाई के आदेश
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: पीएम मोदी की यात्रा के दौरान पत्रकारों से अभद्रता, IG ने दिए कार्रवाई के संकेत

MTCITYDILSE | 23 मई 2025 | बीकानेर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा के दौरान पत्रकारों के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई अभद्रता का मामला गरमा गया है। इस घटना के विरोध में बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकारों ने एकजुट होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला और पुलिस महानिरीक्षक (IG) ओमप्रकाश पासवान को ज्ञापन सौंपा।

पत्रकारों ने IG पासवान और SP कावेंद्र सिंह सागर को बताया कि कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी में तैनात एक RPS अधिकारी और एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ने न सिर्फ एक पत्रकार के ड्राइवर को थप्पड़ मारने का प्रयास किया, बल्कि पत्रकारों से धक्का-मुक्की और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।

 इस पूरे घटनाक्रम के फोटो और वीडियो सबूत पुलिस अधिकारियों को सौंपे गए हैं। IG पासवान ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की निष्पक्ष जांच होगी।

 पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिसमें दीपचंद सांखला, लक्ष्मण राघव, हरीश बी शर्मा, अनुराग हर्ष, भवानी जोशी, जय नारायण बिस्सा, पन्नालाल नांगल, केके सिंह, अरविंद व्यास, विक्रम जागरवाल, रौनक व्यास, प्रमोद आचार्य, रमेश बिस्सा, रमजान मुगल, नौशाद अली, गुलाम रसूल, जार अध्यक्ष राजेश ओझा, शिव भादानी, सुमित व्यास, जितेंद्र नांगल, दिनेश जोशी, नितिन खत्री आदि शामिल थे, ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा।

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)

Bikaner: Journalists misbehaved with during PM Modi's visit, IG hints at action

MTCITYDILSE | 23 May 2025 | Bikaner
The matter of misbehavior by police officers with journalists during Prime Minister Narendra Modi's visit to Bikaner has heated up. In protest against this incident, senior journalists of Bikaner united and opened a front against the police administration and submitted a memorandum to Inspector General of Police (IG) Om Prakash Paswan.

The journalists told IG Paswan and SP Kavendra Singh Sagar that an RPS officer and an inspector rank officer posted on duty at the venue not only tried to slap the driver of a journalist, but also pushed the journalists and used abusive language.

Photo and video evidence of this entire incident have been handed over to the police officials. IG Paswan assured the journalists that strict action will be taken against the guilty officers and the matter will be investigated impartially.

The delegation of journalists, which included Deepchand Sankhla, Laxman Raghav, Harish B Sharma, Anurag Harsh, Bhawani Joshi, Jai Narayan Bissa, Pannalal Nangal, KK Singh, Arvind Vyas, Vikram Jagarwal, Raunak Vyas, Pramod Acharya, Ramesh Bissa, Ramzan Mughal, Naushad Ali, Ghulam Rasool, JAR president Rajesh Ojha, Shiv Bhadani, Sumit Vyas, Jitendra Nangal, Dinesh Joshi, Nitin Khatri etc, jointly submitted the memorandum.