महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर ने राज्य कार्यकारिणी सदस्य बहन सुनीता जी गुर्जर के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा का पर्व यज्ञ , योग एवं भक्ति के साथ 10 जुलाई * वृंदावन पार्क सेक्टर चार जय नारायण व्यास कॉलोनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम में सोशल मीडिया राज्य प्रभारी
राज्य कार्यकारिणी सदस्य
बहन सुनीता गुर्जर ने जीवन मे गुरु की महत्ता बताई और गुरु के मार्ग पर चलना ही गुरु की वास्तविक गुरु दक्षिणा है
महिलाओं ने भक्ति भाव से गुरु का गुणगान किया
संगठन की महामंत्री विमला खत्री, सोशल मीडिया प्रभारी इंदुशर्मा ,कोषाध्यक्ष ऋतु धीर ,संगठन मंत्री कमला , कविता यादव,मीनू सोनी, सरिता कौशिक,कुसुम ,कृष्णा,
राधा एवं सभी कर्मठ एवं योगिनी बहनों एवं माताओं एवं कालोनी वासियों ने उत्साह से भाग लिया।