रामेश्वरलाल बिश्नोई के जन्मदिन पर राजस्थान के 41 जिलों में वृक्षारोपण, हजारों पौधे लगाए
बिश्नोई समाज की अनोखी पहल! जन्मदिन पर 1,111 पौधे लगाने का संकल्प लेकर राज्यभर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। पढ़ें पूरी खबर।

रामेश्वरलाल बिश्नोई के जन्मदिन पर राजस्थान के 41 जिलों में वृक्षारोपण, हजारों पौधे लगाए
बीकानेर।
सामाजिक कार्यकर्ता और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई के 47वें जन्मदिन पर पूरे राजस्थान में पर्यावरण प्रेमियों ने अनोखा उपहार दिया। गुरुवार को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर उनके शुभचिंतकों और समर्थकों ने राज्य के 41 जिलों और अन्य 8 राज्यों में हजारों पौधे लगाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
यह पहला मौका है जब किसी निजी व्यक्ति के जन्मदिन पर इतनी व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। खुद रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ चकगर्भी में 111 खेजड़ी के पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इन पौधों के संरक्षण की शपथ भी ली।
इसके अलावा, बीकानेर सेंट्रल जेल परिसर के बाहर करीब 100 खेजड़ी के पौधे लगाए गए, जिसमें महिला कारापाल शकुंतला बालन का भी अहम योगदान रहा।
रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने इस अवसर पर 1,111 खेजड़ी के पौधे लगाने का संकल्प लिया था, जिसकी शुरुआत गुरुवार को 111 पौधों से की गई। उन्होंने कहा कि आगे भी अपने हर शुभचिंतक और साथी के जन्मदिन पर पौधे लगाकर इस संकल्प को पूरा करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि वृक्ष मित्रों ने सभी पौधे अपनी मेहनत और खुद के खर्चे से लगाए हैं। यह केवल एक सामाजिक पहल नहीं, बल्कि राज्य में तेजी से काटी जा रही खेजड़ी के खिलाफ एक अहिंसक विरोध भी है।
रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सभी वृक्ष मित्रों और शुभचिंतकों का आभार जताते हुए कहा कि इस मुहिम को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि राजस्थान और पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।